फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs NED Highlights: भारत बनाम नीदरलैंड वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच भी हुआ रद्द, बारिश फिर बनी विलेन

IND vs NED Highlights: भारत बनाम नीदरलैंड वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच भी हुआ रद्द, बारिश फिर बनी विलेन

India vs Netherlands World Cup 2023 Warm-up Match Highlights: भारत बनाम नीदरलैंड वर्ल्ड कप 2023 वार्मअप मैच बारिश की भेंट़ चढ़ गया है। दोनों टीमों का पहला प्रैक्टिस मैच भी बारिश की धूल गया था।

IND vs NED Highlights: भारत बनाम नीदरलैंड  वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच भी हुआ रद्द, बारिश फिर बनी विलेन
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 03 Oct 2023 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

IND vs NED Highlights: भारत और नीदरलैंड के बीच मंगलवार को खेला जाने वाला वर्ल्ड कप 2023 वार्मअप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। तिरुवनंतपुरम में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। बता दें कि भारत के पहले अभ्यास मैच में भी बारिश विलेन बनी थी और गुवाहाटी में टॉस के बाद खेल शुरू नहीं हो सका था। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी 10 टीमों को 2-2 वार्मअप मुकाबले खेलने का मौका दिया गया। भारत को आगामी टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना है। वहीं, नीदरलैंड टीम अपना पहला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगी। 

India vs Netherlands Warm-up Match Updates

04:15 PM - भारत बनाम नीदरलैंड वॉर्मअप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।

04:00 PM - पिच से कवर हट चुके हैं। हालांकि, टॉस को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

03:20 PM - मैदान को सुखाने का प्रयास लगाता हो रहा है। अगर बारिश ने दोबारा खलल नहीं डाला तो जल्द मैच शुरु हो सकता है।

02:26 PM - बारिश रुक गई है। फिलहाल मैदान सुखाया जा रहा है।

02:10 PM - खराब मौसम के कारण कवर्स मैदान पर हैं। टॉस होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

01:45 PM - तिरुवनंतपुर में लगातार बारिश जारी है और ऐसे में टॉस भी समय पर नहीं सका है। अगली अपडेट कब आएगी, किसी को पता नहीं है।

01:30 PM - भारत बनाम नीदरलैंड वॉर्मअप मैच अपने समय पर शुरू नहीं होगा।

तिरुवनंतपुरम में आयोजित होने वाले इस मैच पर बारिश का साया है। मैच से कुछ ही देर पहले बारिश हुई है। यहां तक कि मैच कवर करने गए पत्रकारों की मानें तो दोपहर को एक बजे के करीब भी बारिश जारी है। ऐसे में मैच देरी से शुरू होने की संभावना है।  

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब नीदरलैंड के खिलाफ मैच में अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। भारत वर्ल्ड कप से पहले अपने बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी आक्रमण को आजमाएगा। हर टीम को अपने स्क्वॉड के 15 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने की अनुमित है क्योंकि वॉर्मअप मुकाबलों को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है। हालांकि, फील्डिंग के समय सिर्फ 11 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे। टीम इंडिया ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीती। भारत ने उससे पहले श्रीलंका को रौंदकर एशिया कप 2023 पर कब्जा जमाया।

इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

नीदरलैंड स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रूलोफ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े