फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: रोहित शर्मा की बैटिंग के फैन हुए दीप दास गुप्ता, तारीफ में कह दी यह बड़ी बात

IND vs ENG: रोहित शर्मा की बैटिंग के फैन हुए दीप दास गुप्ता, तारीफ में कह दी यह बड़ी बात

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत  है। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का...

IND vs ENG: रोहित शर्मा की बैटिंग के फैन हुए दीप दास गुप्ता, तारीफ में कह दी यह बड़ी बात
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 25 Feb 2021 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत  है। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा। अक्षर और अश्विन के गेदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते रहे। पूरी इंग्लिश पारी महज 112 रनों पर ही ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 3 तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे। क्रीज पर ओपनर रोहित शर्मा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दास गुप्ता ने रोहित की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। 

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सस्ते में आउट हुए शुभमन गिल, सुनील गावस्कर ने इस तरह किया रिएक्ट

स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए दीप दास गुप्ता ने कहा, 'कोहली के आउट होने के बाद नाइट वाच मैन की जगह अजिंक्य रहाणे का खुद आना अच्छी पहल थी। और जिस तरह से उन्होंने पैर आगे निकालकर गेंद को रोका वह दर्शाता कि वह कितने आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।' उन्होंने कहा, 'देखिए, जिस तरह से रोहित बल्लेबाजी करते हैं। उस वक्त पिच काफी आसान नजर आने लगती है। उस समय पिच का का मूल्यांकन करना काफी गलत हो जाता है। जबतक रोहित शर्मा क्रीज पर हैं तब तक चिंता करने की कोई बात नहीं है।' 

NZvAUS: इश सोढ़ी ने लपका ऐसा कैच, दंग रह गए मैक्सवेल- Video

रोहित पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 82 गेंदों पर 57 रन बना लिए थे। इससे पहले रोहित चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में भी 162 रनों की शानदार पारी खेल चुके हैं। वह इस सीरीज का टाॅप स्कोरर में से एक हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल रही वह सीरीज में अपराजेय बढ़त बना लेगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें