फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND v ENG: मोंटी पनेसर ने बताए सीरीज में तीन अहम भारतीय खिलाड़ी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में नहीं

IND v ENG: मोंटी पनेसर ने बताए सीरीज में तीन अहम भारतीय खिलाड़ी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में नहीं

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने तीन ऐसे भारतीय क्रिकेटरों का नाम लिया है, जो इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। चौंकाने वाली बात यह...

IND v ENG: मोंटी पनेसर ने बताए सीरीज में तीन अहम भारतीय खिलाड़ी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Fri, 29 Jan 2021 09:54 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने तीन ऐसे भारतीय क्रिकेटरों का नाम लिया है, जो इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन तीन नामों में कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है। पनेसर ने इस दौरान आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया। पनेसर से जब पूछा गया कि भारत के कौन से तीन खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में अहम साबित हो सकते हैं, तो उन्होंने विराट और बुमराह को इस लिस्ट में जगह नहीं दी।

कैरेबियाई खिलाड़ी ने बताया कैसे विराट की सलाह से वह बने बेहतर बल्लेबाज

उन्होंने कहा, 'भारत की बात करें तो अजिंक्य रहाणे, उनकी बल्लेबाजी और लीडरशिप क्वालिटी ने मुझे काफी प्रभावित किया है। दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, वह प्रेशर को हैंडल करना अच्छे से जानते हैं और तीसरा नाम आर अश्विन का है। वह ओवर द विकेट और राउंड द विकेट दोनों तरह से विकेट ले सकते हैं। उनकी गेंदबाजी में काफी वेरिएशन है, मुझे याद है कि उन्होंने कहा था कि स्पिन गेंदबाजी एक ऐप जैसी होती है, आपको हर छह महीने पर इसको अपडेट करने की जरूरत होती है।'

श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता ने ENG से मिली हार के बाद दिया इस्तीफा

उन्होंने आगे कहा, 'और अश्विन लगातार अपडेट करते रहते हैं। मुझे यह देखकर अच्छा लगता है कि वह किस तरह एकदम अविश्वसनीय स्पिनर बन गए हैं।' सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई में, दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से चेन्नई में, तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में, जबकि आखिरी टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद में ही खेला जाना है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। इंग्लैंड ने हाल में श्रीलंका को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है और वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से हराकर इस सीरीज में खेलने उतरेगा। दोनों टीमों का मनोबल काफी ऊंचा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें