फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटindia vs england test series: पुजारा ने बताया- पता था कि बड़ी पारी निकलेगी बल्ले से

india vs england test series: पुजारा ने बताया- पता था कि बड़ी पारी निकलेगी बल्ले से

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने स्वीकार किया कि तीसरे टेस्ट में उन पर रन बनाने का दबाव था लेकिन उन्होंने कहा कि काउंटी क्रिकेट खेलने से उन्हें इंग्लैंड के हालात में बल्लेबाजी करके खोया फार्म हासिल...

india vs england test series: पुजारा ने बताया- पता था कि बड़ी पारी निकलेगी बल्ले से
एजेंसी,नॉटिंघमTue, 21 Aug 2018 01:47 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने स्वीकार किया कि तीसरे टेस्ट में उन पर रन बनाने का दबाव था लेकिन उन्होंने कहा कि काउंटी क्रिकेट खेलने से उन्हें इंग्लैंड के हालात में बल्लेबाजी करके खोया फार्म हासिल करने में मदद मिली। पुजारा ने 72 रन बनाने के साथ कप्तान विराट कोहली के साथ 113 रन की साझेदारी की।

उन्होंने कहा, 'काउंटी खेलने से मुझे मदद मिली। मैंने बहुत कुछ सीखा। काउंटी में मैने ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन मैं कठिन पिचों पर खेल रहा था। मेरा आत्मविश्वास कभी कम नहीं हुआ था।' उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा लगता था कि मैं नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और जल्दी ही बड़ा स्कोर बनाऊंगा।'

2018 asian games: विनेश के मेडल से आमिर को याद आई 'दंगल', महावीर फोगट ने दिया ये जवाब

india vs england test: विराट कोहली की सेंचुरी पर वायरल हुआ अनुष्का शर्मा का रिऐक्शन, देखें video

उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म की वजह से उन पर दबाव था। पुजारा ने कहा, 'मैंने दबाव महसूस किया। जब आप रन नहीं बना पाते तो हमेशा दबाव रहता है। एक टीम के रूप में, एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में इस टेस्ट से पहले हम रन नहीं बना सके थे।' उन्होंने कहा, 'शीषक्रम के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना जरूरी था, खासकर इस टेस्ट में। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने पहली और दूसरी पारी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उन्हें इसका श्रेय जाता है क्योंकि कई बार पचास या सौ रन बनाना ही अहम नहीं होता।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें