फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvENG: कप्तान जो रूट ने बताया भारत को उसकी सरजमीं पर हराने के लिए क्या-क्या करना होगा

INDvENG: कप्तान जो रूट ने बताया भारत को उसकी सरजमीं पर हराने के लिए क्या-क्या करना होगा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को श्रीलंका की धरती पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से धूल चटाई और इस सीरीज के साथ इंग्लिश टीम का मनोबल काफी बढ़ गया है, जो उन्हें भारत के दौरे पर काफी काम आने...

INDvENG: कप्तान जो रूट ने बताया भारत को उसकी सरजमीं पर हराने के लिए क्या-क्या करना होगा
एजेंसी,गॉलTue, 26 Jan 2021 10:11 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को श्रीलंका की धरती पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से धूल चटाई और इस सीरीज के साथ इंग्लिश टीम का मनोबल काफी बढ़ गया है, जो उन्हें भारत के दौरे पर काफी काम आने वाला है। इंग्लैंड टीम श्रीलंका से अब भारत के लिए रवाना होगी, जहां उन्हें 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद बताया कि भारत को उसकी ही धरती पर हराने के लिए इंग्लिश टीम को क्या-क्या करना होगा। भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। 

कोच ने बताया, विराट के कहने पर सिडनी में ऊपर बैटिंग के लिए भेजे गए पंत

रूट ने कहा कि भले ही उन्होंने श्रीलंका में 2-0 से सीरीज जीत ली हो, लेकिन उन्हें भारत को उसकी सरजमीं पर हराने के लिए अपने खेल में शिखर पर होना होगा। रूट ने भारत को अपनी सरजमीं पर दुनिया की बेस्ट टीम करार दिया। श्रीलंका में पहले और दूसरे टेस्ट में क्रम से 228 और 186 रन की मैच जीतने में अहम भूमिका निभाने वाली पारियां खेलने वाले रूट ने कहा कि वे भारत के खिलाफ सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद कहा, 'हमें उस टीम के खिलाफ चार बहुत अहम मैच खेलने हैं, जो यकीनन अपनी सरजमीं पर दुनिया की बेस्ट टीम है।'

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का क्लीन स्वीप, देखें WTC का प्वॉइंट टेबल

उन्होंने कहा, 'हमें वहां जीत हासिल करने के लिए अपने खेल के शिखर पर होना होगा क्योंकि भारत को चुनौती देने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं होगा।' इंग्लैंड की टीम को मैदान पर उतरने से पहले चेन्नई पहुंचने के बाद कड़े आइसोलेशन से गुजरना होगा। रूट ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत से वे मजबूत भारतीयों की चुनौती से निपटने के लिए अच्छी लय में होंगे। उन्होंने कहा, 'हमें सात या आठ दिन क्रिकेट के बिना गुजारने होंगे, छह दिन आइसोलेशन में और फिर तीन बहुत अहम दिन सीरीज से पहले की तैयारियों में।' उन्होंने कहा, 'लेकिन इन दो मैचों में जीत से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।'

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ शुरुआती दो टैस्ट में जॉनी बेयरस्टो के बिना खेलेगी जबकि जोस बटलर टीम की रोटेशन पॉलिसी के अंतर्गत पहले मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे। लेकिन रूट ने कहा कि इंग्लैंड को बेन स्टोक्स और जोफरा आर्चर की वापसी से काफी फायदा होगा जिन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए आराम दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें