फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: दो दिन में ही खत्म हुआ भारत और इंग्लैंड टेस्ट, जानें इससे पहले कब हुए ऐसे मैच

IND vs ENG: दो दिन में ही खत्म हुआ भारत और इंग्लैंड टेस्ट, जानें इससे पहले कब हुए ऐसे मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा। लेकिन भारतीय स्पिनर आर अश्विन...

IND vs ENG: दो दिन में ही खत्म हुआ भारत और इंग्लैंड टेस्ट, जानें इससे पहले कब हुए ऐसे मैच
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 25 Feb 2021 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा। लेकिन भारतीय स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल ने इग्लैंड को मैच बढ़त बनाने का मौका नहीं दिया। पिंक बाॅल टेस्ट मैच महज दो दिन में ही समाप्त हो गया। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 10 विकेटों से हराया। दूसरी पारी में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 25 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त बना लिया है। 

LIVE INDvsENG Day-Night Test Day-2: दो दिन में ही भारत ने बजाई ENG की बैंड, सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त

टेस्ट क्रिकेट में आज पहले 21 बार ऐसा मौका आ चुका है जब मैच का नतीजा दो दिन में आ गया। आइए पलटते हैं इतिहास के पन्नों को जब 5 दिन का टेस्ट मैच दो दिन में ही समाप्त हो गया। 

लेटेस्ट पांच मैच 

साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (विजेता साउथ अफ्रीका) -2005

जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड ( विजेता- न्यूज़ीलैंड) 2005

साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे ( विजेता- साउथ अफ्रीका) पोर्ट एलिजाबेथ- 2017

इंडिया बनाम अफगानिस्तान ( विजेता इंडिया) बेंगलुरू- 2018 

इंडिया बनाम इंग्लैंड (विजेता- इंडिया) - अहमदाबाद- 2021

दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को यह मैच हर हाल में जीतना था, इस जीत के साथ ही भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। न्यूजीलैंड पहले से ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइन में पहुंच चुका है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें