फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021 के दौरान अपने वर्कलोड मैनेजमेंट पर खुद दूंगा ध्यान, टेस्ट मेरी प्राथमिकताः भुवनेश्वर कुमार

IPL 2021 के दौरान अपने वर्कलोड मैनेजमेंट पर खुद दूंगा ध्यान, टेस्ट मेरी प्राथमिकताः भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। चोट से उबरने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में वापसी करने वाले...

IPL 2021 के दौरान अपने वर्कलोड मैनेजमेंट पर खुद दूंगा ध्यान, टेस्ट मेरी प्राथमिकताः भुवनेश्वर कुमार
एजेंसी,पुणेMon, 29 Mar 2021 02:47 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। चोट से उबरने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में वापसी करने वाले भुवी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अब टेस्ट क्रिकेट है। भुवी ने साथ ही कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अपने वर्कलोड मैनेजमेंट पर खुद भी नजर बनाए रखेंगे। भुवी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं।

पिछले दो सालों में भुवनेश्वर को चोटों से जूझना पड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और छह विकेट लिए। भुवनेश्वर से पूछा गया कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बारे में सोच रहे हैं, उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर, टेस्ट क्रिकेट में वापसी मेरा लक्ष्य है। मैं रेड बॉल की क्रिकेट को ध्यान में रखकर तैयारी करूंगा। हालांकि टेस्ट मैचों के लिए किस तरह की टीम का सिलेक्शन किया जाता है यह पूरी तरह से अलग होगा।'

ODI सीरीज जीत जानिए WC सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में कहां पहुंचा भारत

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में सात रन और सीरीज में 2-1 से जीत के बाद भुवनेश्वर ने कहा, 'आईपीएल के दौरान मेरा वर्कलोड मैनेजमेंट और प्रैक्टिस टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखकर होगा कयोंकि मैं जानता हूं कि आगे काफी टेस्ट मैच खेले जाने हैं और मेरी प्राथमिकता अब भी टेस्ट क्रिकेट है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। लेकिन मैंने लंबे समय के प्लान बनाने बंद कर दिए हैं, क्योंकि पहले जब भी मैंने ऐसा किया तब चीजें मेरे अनुकूल नहीं रही। भले ही ऐसा चोट के कारण हुआ हो या फॉर्म के कारण।'

गावस्कर ने बताया, इस वजह से कोहली की कप्तानी में जीत रहा है भारत

भुवनेश्वर ने कहा, 'लेकिन अपने वर्कलोड मैनेजमेंट पर मैं पूरा ध्यान दूंगा। इंग्लैंड दौर से पहले हमें काफी क्रिकेट खेलनी है और इसलिए मैं खुद को फिट रखना चाहूंगा।' मेरठ में जन्में इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई, लेकिन साथ ही कहा कि सुधार की गुंजाइश हमेशा संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा, 'मैंने इन मैचों से जो चाहा वह हासिल किया, लेकिन सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है फिर चाहे वह वैरीएशन हो या फिटनेस।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें