फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG Practice Match: ऋषभ पंत ने छक्का जड़कर भारत को दिलाई जीत, इंग्लैंड को मिली 7 विकेट से हार

IND vs ENG Practice Match: ऋषभ पंत ने छक्का जड़कर भारत को दिलाई जीत, इंग्लैंड को मिली 7 विकेट से हार

यूएई और ओमान की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत ने अपने पहले प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से धूल चटा दी है। दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड में खेले गए इस मैच...

IND vs ENG Practice Match: ऋषभ पंत ने छक्का जड़कर भारत को दिलाई जीत, इंग्लैंड को मिली 7 विकेट से हार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Oct 2021 11:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूएई और ओमान की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत ने अपने पहले प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से धूल चटा दी है। दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में भारत को इंग्लैंड से 189 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम ने इशान किशन और केएल राहुल की जोरदार फिफ्टी के दम पर इसे आसानी से हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। 

LIVE UPDATES-

11:10 PM: भारत को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन क्रिस जाेर्डन ने 19वें ओवर में दो नोबॉल फेंकी, जिससे भारत ने इसी ओवर में जरूरी रनों को हासिल कर लिया और यह 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया।  

10:54 PM: डेविड विली ने सूर्यकुमार यादव की पारी का अंत कर दिया है। सूर्यकुमार ने 9 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाए।  

10:52 PM: 17 ओवर का खेल हो चुका है और अब भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 26 रनों की जरूरत है।

10:40 PM: 16वें ओवर की पहली गेंद खेलने के बाद इशान किशन रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं। उन्होंने 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। 

10:38 PM: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148-2 है। टीम को यहां से जीत के लिए 30 गेंदों पर 41 रनों की जरूरत है।  

10:30 PM: लियाम लिविंगस्टोन ने विराट कोहली को सस्ते में आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। विराट मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

10:22 PM: भारत की पारी का 12 ओवर डालने आए स्पिनर आदिल राशिद के ओवर में सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने 24 रन बटोरे। इस ओवर में किशन ने दो छक्के और दो चौके जड़े।

10:12 PM: भारत की पारी के आधे ओवर खत्म हो चुके हैं और टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। टीम को यहां से जीत के लिए 60 गेंदों पर 97 रनों की जरूरत है।

10:02 PM: मार्क वुड ने पहली गेंद पर चौका खाने के बाद अपनी टीम को बड़ी राहत दिलाते हुए केएल राहुल को पवेलियन भेजा। राहुल ने मात्र 24 गेंद पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रनों की धुआंधार पारी खेली।

9:59 PM: केएल राहुल और इशान किशन की जोड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए काल साबित हो रही है। दोनों ने मिलकर 7 ओवरों में 73 रन जोड़ दिए हैं। राहुल फिफ्टी के नजदीक हैं।

9:45 PM: भारत ने सलामी जोड़ी के धुआंधार खेल के दम पर छठे ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं।

9:40 PM: भारत की पारी का चौथा ओवर डालने आए क्रिस वोक्स को निशाना बनाते हुए केएल राहुल ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बटोरे। 4 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 33-0 है।

9:31 PM: भारतीय टीम ने सधी शुरुआत की है। दो ओवरों के बाद टीम का स्कोर 13-0 है।

9:23 PM: इंग्लैंड से मिले 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की पारी शुरू हो गई है। टीम के लिए इशान किशन और केएल राहुल ने पारी का आगाज किया।

9:10 PM: इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।

8:59 PM: इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर अपनी टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। बेयरस्टो ने अपनी पारी में 36 गेंदाें पर 49 रन बनाए। 

8:54 PM: इंग्लैंड टीम के 150 रन पूरे हो गए हैं। जॉनी बेयरस्टो भी अपनी फिफ्टी के करीब हैं।

8:50 PM: भुवनेश्वर ने अपने तीसरे ओवर में 12 रन दिए, जिससे इंग्लैंड का 17 ओवरों के बाद स्कोर 149 हो गया है। जॉनी बेयरस्टो अपनी फिफ्टी के नजदीक हैं।

8:40 PM: मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी को बरकरार रखते हुए लियाम लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड कर दिया है। इस पारी में यह शमी का तीसरा विकेट है। 15 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 130-4 है।

8:34 PM: इंग्लैंड की पारी के 14 ओवर हो चुके हैं और टीम ने तीन विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं। इस समय बेयरस्टो 31 और लिविंगस्टोन 29 रन बनाकर नाबाद हैं।

8:25 PM: इंग्लैंड टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं। इस समय जॉनी बेयरस्टो के संग लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच अब तक 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

8:15 PM: पहले ओवर में 11 रन लुटाने वाले राहुल चाहर ने अपने दूसरे ओवर में डेविड मलान को क्लीन बोल्ड किया। इससे भारत को तीसरा विकेट मिल गया। 10 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 79-3 है।

8:00 PM: इंग्लैंड की टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं। टीम ने यह आंकड़ा छठे ओवर में हासिल किया।

7:56 PM: मोहम्मद शमी ने लगातार दूसरे ओवर में अपनी टीम को विकेट दिलाई है। बटलर के बाद अब उनके शिकार जेसन रॉय बने हैं। 

7:46 PM: मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में जोस बटलर को क्लीन बोल्ड करते हुए भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। 4 ओवरों के बाद इंंग्लैंड का स्कोर 37-1 है।

7:42 PM: इंग्लैंड के ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए तीन ओवरों में 27 रन जोड़ दिए हैं। दोनों बल्लेबाज अब तक दो-दो चौके जड़ चुके हैं। 

7:30 PM: इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और जोस बटलर ने पारी का आगाज किया है।

7:00 PM: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें