Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs England Ind vs Eng 4th T20 Match Aakash Chopra predicted one change in India Playing XI Shardul Thakur might replaced by Navdeep Saini or Deepak Chahar

IND vs ENG: आकाश चोपड़ा ने बताया 4th T20 में भारत के प्लेइंग XI में हो सकता क्या बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और ऐसे में यह मैच भारत...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 18 March 2021 05:31 AM
share Share

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और ऐसे में यह मैच भारत के लिए करो या मरो वाला होगा। आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया अपने प्लेइंग XI में एक बदलाव के साथ इस मैच में खेलने उतर सकती है। आकाश के मुताबिक टीम इंडिया में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी या दीपक चाहर को जगह मिल सकती है।

पिछले मैच में हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी इशारा किया था कि टीम इंडिया एक एक्स्ट्रा गेंदबाज के साथ इस मैच में उतर सकती है। ऐसे में आकाश चोपड़ा का मानना है कि शार्दुल की जगह नवदीप या दीपक ले सकते हैं, हालांकि उनका मानना है कि दीपक चाहर की प्लेइंग XI में एंट्री होनी चाहिए। टीम इंडिया को इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने परेशान किया है, ऐसे में यह बदलाव किया जा सकता है।

इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टी20 मैच आठ-आठ विकेट से जीता है, जबकि भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से अपने नाम किया था। अभी तक तीनों मैच एकतरफा रहे हैं और टॉस जीतने वाली टीम ने ही मैच जीता है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर टॉस इस मैच में अहम भूमिका निभा सकता है। आकाश चोपड़ा ने साथ ही कहा कि अगर टीम इंडिया टॉस जीतती है, तो आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन अगर टॉस हारती है, तो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को संभली हुई शुरुआत करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें