फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: चेन्नई की पिच को लेकर इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ग्राहम थोर्प से पूछा गया सवाल, ऐसा था उनका रिएक्शन

IND vs ENG: चेन्नई की पिच को लेकर इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ग्राहम थोर्प से पूछा गया सवाल, ऐसा था उनका रिएक्शन

इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने रविवार को चेन्नई में मेहमान टीम के पहली पारी में 134 रन पर सिमटने के बाद कहा कि दूसरे टेस्ट की यह पिच बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। पूर्व महान खिलाड़ी शेन वॉर्न और...

IND vs ENG: चेन्नई की पिच को लेकर इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ग्राहम थोर्प से पूछा गया सवाल, ऐसा था उनका रिएक्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 15 Feb 2021 08:11 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने रविवार को चेन्नई में मेहमान टीम के पहली पारी में 134 रन पर सिमटने के बाद कहा कि दूसरे टेस्ट की यह पिच बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। पूर्व महान खिलाड़ी शेन वॉर्न और माइकल वॉन ने पिच के स्तर पर बहस में एक दूसरे की बात को काटा, लेकिन थोर्प से जब पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं यही कहूंगा कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण पिच है। जहां तक पिच पर टिप्पणी करने की बात है तो मुझे लगता है कि मुझसे ऊपर ही कोई इस बारे में कुछ कहेगा।''

IND vs ENG: भारतीय स्पिनर आर अश्विन के कायल हुए सुनील गावस्कर, कहा-ऐसी कंडिशंस में उनके खिलाफ खेलना असंभव सा है

थोर्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''दूसरे दिन इस पिच पर खेलना हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। उनका स्पिन आक्रमण बहुत ही बेहतरीन है और साथ ही ये उनके घरेलू हालात हैं। और टॉस जीतना भी उनके लिए बहुत अच्छा रहा।'' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने दूसरे टेस्ट के लिए चेपॉक की पिच की आलोचना की थी लेकिन रविवार को वॉर्न ने उन्हें इस बात के लिए लताड़ा। मैच में अभी तक तीसरे अंपायर के फैसलों की आलोचना हो रही है और रविवार को रोहित शर्मा के आउट होने का मुद्दा भी रहा जिसमें मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट किया था और रिव्यू के बाद उन्हें नॉटआउट दिया गया। हालांकि थोर्प ने इस पर सीधा जवाब दिया और कहा कि हमें फैसले को स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें तकनीक पर भरोसा करना होगा। मैं बस इतना ही कह सकता हूं।

अर्जुन तेंदुलकर की फॉर्म में जबरदस्त वापसी, 1 ओवर में जड़ डाले 5 छक्के

इंग्लैंड को पहली पारी में 134 रनों पर ऑलआउट करने में करिश्माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (43 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की भी अहम भूमिका रही। इससे भारत को पहली पारी में 195 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे। भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 249 रन की हो गई है। भारत ने सुबह छह विकेट पर 300 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और उसकी पहली पारी 329 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने लंच तक अपने चार विकेट मात्र 39 रन पर खो दिए थे और चायकाल तक उसका स्कोर आठ विकेट पर 106 रन था। इंग्लैंड की पहली पारी टी ब्रेक के बाद 134 रनों पर सिमटी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें