फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENGvIND: 2nd ODI में एमएस धौनी के साथ हुई थी ये शर्मनाक हरकत, जानें क्या था पूरा मामला

ENGvIND: 2nd ODI में एमएस धौनी के साथ हुई थी ये शर्मनाक हरकत, जानें क्या था पूरा मामला

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की काफी रिस्पेक्ट की जाती है, इसके अलावा भारतीय फैन्स के बीच भी वो सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर 14 जुलाई को जो...

ENGvIND: 2nd ODI में एमएस धौनी के साथ हुई थी ये शर्मनाक हरकत, जानें क्या था पूरा मामला
लाइव हिन्दुस्तान टीम,लॉर्ड्सTue, 17 Jul 2018 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की काफी रिस्पेक्ट की जाती है, इसके अलावा भारतीय फैन्स के बीच भी वो सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर 14 जुलाई को जो कुछ हुआ, उसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी। महेंद्र सिंह धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में जहां 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया वहीं दूसरी तरफ उन्हें भारत की 86 रन की हार के दौरान धीमी बल्लेबाजी के लिए भारतीय फैन्स की हूटिंग का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड के 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 50 ओवर में 236 रन ही बना सका और इस दौरान 58 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के लिए धौनी की आलोचना हुई। इंग्लैंड के जो रूट को ये हैरानी भरा लगा लेकिन भारत के युजवेंद्र चहल ने कहा कि उन्हें हूटिंग की घटना की जानकारी नहीं है। पारी के 46वें ओवर की शुरुआत से पहले भारत की हार लगभग तय हो गई थी क्योंकि टीम को 30 गेंद में 110 रन की जरूरत थी।

ENGvsIND: साक्षी धौनी ने लॉर्ड्स में अपने​ कैरिबियन भाई के साथ देखा मैच

एमएस धौनी की फिनिशिंग क्षमता पर सवाल उठाने वालों को विराट कोहली ने दिया जवाब

लोगों ने की धौनी की हूटिंग

डेविड विली के ओवर में हालांकि जब धौनी पहली चार गेंद पर रन बनाने में नाकाम रहे तो दर्शक के धैर्य का बांध टूट गया। इसके बाद प्रत्येक खाली गेंद पर हूटिंग हुई जो धौनी के प्रशंसकों की संख्या को देखते आम बात नहीं है। इस ओवर के अंत में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल एनर्जी ड्रिंक और दूसरा बल्ला लेकर आए जिस पर कमेंटेटरों ने कहा कि ये धौनी को रन गति बढ़ाने का संदेश है।

क्या धौनी के लिए भेजा गया था कोई संदेश!

अगले ओवर की पहली गेंद पर धौनी कैच देकर पवेलियन लौट गए। चहल ने हालांकि कहा कि धौनी को कोई संदेश नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उसे क्या संदेश दिया गया। हार्दिक के आउट होने के बाद मैं, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव और कुलदीप ही बचे थे। इसलिए ऐसा नहीं था कि दो-तीन विशेषज्ञ बल्लेबाज बचे थे।'

रूट ने कहा- ये हैरानी भरा था

उन्होंने कहा, 'उन्हें बल्लेबाजी का काफी मौका नहीं मिला था इसलिए ये विकेट पर टिकने का मौका था। अगर वो बड़ा शॉट मारने की कोशिश में पहले आउट हो जाते तो शायद हम 50 ओवर भी नहीं खेल पाते।' इससे इंग्लैंड की टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन रूट इससे थोड़े हैरान थे। उन्होंने कहा, 'हां (ये हैरानी भरा था)। लेकिन हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है। हम पेशेवर रवैया अपनाना चाहते थे और कोई मौका नहीं देना चाहते थे। हम खेल के अंत में भारत को आउट करके उन्हें हराने में सफल रहे। इसलिए हमारा ध्यान अपने खेल पर है और मैच के अंत में खुद को मजबूत स्थिति में रखना चाहते हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें