फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvBAN: उमेश यादव ने बांग्लादेश को दिए तगड़े झटके, फैंस ने की ये मजेदार मांग

INDvBAN: उमेश यादव ने बांग्लादेश को दिए तगड़े झटके, फैंस ने की ये मजेदार मांग

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत हो गई है। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार सुबह ईडन...

INDvBAN: उमेश यादव ने बांग्लादेश को दिए तगड़े झटके, फैंस ने की ये मजेदार मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 22 Nov 2019 04:07 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत हो गई है। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार सुबह ईडन गार्डन मैदान पर दोनों देशों के बीच गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट का पारंपरिक घंटा बजाकर उद्घाटन किया। इस यादगार मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने का फैसला लिया।

बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए जबकि भारत की तरफ से इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। बांग्लादेश के लिए पिंक बॉल टेस्ट मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। और टीम 50 रन से पहले ही पांच विकेट गंवाकर मुसीबत में आ गई है। बांग्लादेश की ऐसी हालत करने में भारत के तेज गेंदबाजों का विशेष योगदान रहा है, खासकर उमेश यादव का। उन्होंने अच्छा खेल रहे शदमान इस्लाम को पवेलियन भेज बांग्लादेश की कमर तोड़ दी।

इससे पहले उन्होंने कप्तान मोमिनुल हक और मोहम्मद मिथुन का भी विकेट झटका। बांग्लादेश की आधी टीम 50 रन से पहले ही आउट होने पर क्रिकेट फैंस ने मांग की कि उन्हें 50 रन से पहले ही ऑल आउट कर दो। देखें फैंस बांग्लादेश की इस हालत पर किस तरह रिएक्ट कर रहे हैं-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें