फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndia vs Bangladesh Highlights: बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में भारत, सिल्वर मेडल हुआ पक्का

India vs Bangladesh Highlights: बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में भारत, सिल्वर मेडल हुआ पक्का

India vs Bangladesh Highlights Asian Games 2023: भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से रौंदकर एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

India vs Bangladesh Highlights: बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में भारत, सिल्वर मेडल हुआ पक्का
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 24 Sep 2023 08:59 AM
ऐप पर पढ़ें

India vs Bangladesh Highlights Asian Games 2023: भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से रौंदकर एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ इस प्रतियोगिता में टीम इंडिया का सिल्वर मेडल भी पक्का हो गया है। भारत की खिताबी जंग पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम से 25 सितंबर को होगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 51 रनों पर ढेर हो गई। टीम की 9 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई, वहीं भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। 52 रनों के इस मामूली से लक्ष्य को टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत ने स्मृति मंधाना (7) और शेफाली वर्मा (17) के रूप में दो विकेट गंवाए।

IND W vs BAN W Highlights in Hindi

BANW 51/10 (17.5)
INDW 52/2 (8.2)

8:45 AM India vs Bangladesh Live Score: महिला क्रिकेट में भारत का सिल्वर मेडल हुआ पक्का। भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह। जेमिमा रोड्रिग्स ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर विनिंग शॉट लगाते हुए भारत को फाइनल में पहुंचाया। टीम इंडिया की खिताबी जंग दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम से होगी। बता दें, दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच है।

8:28 AM India vs Bangladesh Live Score: 52 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले में ही 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय शेफाली वर्मा (15) के साथ जेमिमा रोड्रिग्स (6) मौजूद हैं।

8:23 AM India vs Bangladesh Live Score: कप्तान स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद शेफाली वर्मा का साथ देने जेमिमा रोड्रिग्स आईं है।

8:19 AM India vs Bangladesh Live Score: 52 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा जो 7 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। मंधाना को मरुफा अख्तर ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।

8:08 AM India vs Bangladesh Live Score: मारुफा अख्तर की पहली ही गेंद पर स्मृति मंधाना ने दनदनाता हुआ चौका लगाकर की भारतीय पारी की शुरुआत, मारुफा ने इस ओवर में चार वाइड गेंदें भी फेकी। पहले ओवर के बाद भारत 8/0

8:05 AM India vs Bangladesh Live Score: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी 52 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतर चुकी है।

7:48 AM India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 51 रनों पर ढेर हो गई है। पूजा वस्त्रकर ने इस दौरान सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की 9 बैटर दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाई। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 52 रनों की दरकार है।

7:24 AM India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश की निराशाजनक बल्लेबाजी जारी है, 33 रन पर टीम अपना 7वां विकेट खो चुकी है। इस बार अमनजोत कौर ने नाहिदा अख्तर को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई है।

7:11 AM India vs Bangladesh Live Score: और ये क्या बांग्लादेश ने 6ठा विकेट भी खोया। फाहिमा खातून डायमंड डक पर रन आउट हुईं। राजेश्वरी गायकवाड़ के 8वें ओवर में बांग्लादेश की दो बैटर रन आउट हुईं।

7:09 AM India vs Bangladesh Live Score: 25 के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलिय लौट चुकी है और भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वैद्य ने इस बार निगार सुल्ताना को रन आउट कर बांग्लादेश को झटका दिया है।

6:59 AM India vs Bangladesh Live Score: तितास साधु को भी मिली सफलता, बांग्लादेश ने पावरप्ले में खोया चौथा विकेट। 6ठा ओवर लेकर आईं साधु ने शोर्ना अख्तर को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। भारत की यह गजब की शुरुआत है।

6:55 AM India vs Bangladesh Live Score: पूजा वस्त्राकर क्या गजब की गेंदबाजी कर रही हैं। अपने स्पेल के तीसरे ओवर में उन्होंने शोभना मोस्तरी को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 5 ओवर के बाद बांग्लादेश 18/3

6:46 AM India vs Bangladesh Live Score: पूजा ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में 6 रन खर्च किए। भारत की यह अभी तक शानदार शुरुआत है, तीन ओवर के बाद बांग्लादेश 12/2

6:43 AM India vs Bangladesh Live Score: तितास साधु ने दूसरे छोर से गेंदबाजी की शुरुआत शानदार अंदाज में की, अपने पहले ओवर से उन्होंने मात्र 1 ही रन खर्चा।

6:40 AM India vs Bangladesh Live Score: पूजा ने पहली गेंद ही गेंद पर शाति रानी को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं 5वी गेंद पर उन्होंने शमीमा सुल्ताना का विकेट चटकाया। भारत के लिए यह लाजवाब शुरुआत है।

6:37 AM India vs Bangladesh Live Score: भारतीय पारी का पहला ओवर डाल रही पूजा वस्त्रकर ने पहली और पांचवी गेंद पर दो विकेट लेकर भारत को धाकड़ शुरुआत दिलाई। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश 5/2

6:26 AM India vs Bangladesh Live Score: इंडिया और बांग्लादेश की महिला टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतर चुकी है। पहले बांग्लादेश का और फिर भारत का नेशनल एनथम बजेगा।

6:20 AM India vs Bangladesh Live Score: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश प्लेइंग 11

भारत प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), अमनजोत कौर, शैफाली वर्मा, कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, तितास साधु, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर

बांग्लादेश प्लेइंग 11: निगार सुल्ताना (कप्तान), मारूफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया खान, शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर)

6:12 AM India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस मैच में टारगेट का पीछा करती हुई नजर आएगी।

6:00 AM India vs Bangladesh Live Score: एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट के सभी चार क्वार्टर फाइनल में से एक ही मैच पूरा हो पाया था, वहीं अन्य तीन मैच बारिश की वजह से धुल गए थे। श्रीलंका ने एकमात्र मैच में थाईलैंड को हराया था। पहला सेमीफाइनल इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तो दूसरा पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका के बीच होगा।

भारत महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), कनिका आहूजा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, बरेड्डी अनुषा, टिटास साधु, उमा छेत्री

बांग्लादेश महिला टीम: फरगाना हक, शोभना मोस्टोरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, शमीमा सुल्ताना, फाहिमा खातून, लता मोंडल, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबेया खान, दिशा बिस्वास, शोर्ना अख्तर, सुल्ताना खातून, शाति रानी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें