खराब विकेटकीपिंग पर रिकी पोंटिंग ने ॠषभ पंत को फटकारा, बोले- डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले विकेटकीपर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए थे। क्रीज पर इस समय मार्नस लाबुशेन 65 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर मौजूद हैं। भारतीय विकेटकीपर ॠषभ पंत एक बार अपनी खराब विकेटकीपिंग को लेकर चर्चा में हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उनको इस बार जमकर फटकारा है।
सस्ते में आउट हुए डेविड वॉर्नर, मार्क वॉ ने ऐसे लगाई क्लास
सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ॠषभ पंत ने विल पुकोवस्की के दो आसान से कैच छोड़ दिए। पहला कैच उन्होंने अश्विन की गेंद पर छोड़ा जबकि अगला कैच उन्होंने सिराज की गेंद पर छोड़ा। पुकोवस्की को दोनों जीवनदान 3 ओवर के अंदर ही मिले। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को लेकर अपनी नाराजगी प्रकट की। क्रिकेट डाॅट काम डाॅट एयू से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, 'आज जो कैच उन्होंने छोड़ा, वह पकड़े जा सकते थे। ऋषभ पंत भाग्यशाली रहे की विल पुकोवस्की बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने कहा, 'जब पंत ने कैच छोड़ा होगा तो उन्हें काफी बुरा लगा होगा, आज पुकोवस्की कुछ मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए नहीं तो उन्हें इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता। उन्हें अपनी विकेटकीपिंग पर काम करना होगा, जब से उन्होंने अपना किया तब से वह सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले विकेटकीपर होंगे।'
राष्ट्रीय गान के समय सिराज रो पड़े, मोहम्मद कैफ के ट्वीट ने जीता हिंदुस्तानियों का दिल
विल पुकोवस्की दो बार मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए। और 62 रन बनाने के बाद नवदीप सैनी का शिकार। नवदीप का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट था।बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। दोनों टीमें सीडनी टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी।