भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया जबर्दस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में करारी शिकस्त दी। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 193 रनों पर ही सिमट गई थी। सीरीज के दोनों ही मैचों में भारत की गेंदबाजी शानदार रही है। भारत के पूर्व गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भी भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की है। उन्होंने आर अश्विन को भारत का बाॅलिंग कैप्टन बताया।
स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान प्रज्ञान ओझा ने कहा, 'अश्विन यह बात बखूबी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। गेंदबाजों के लिए यह बड़ा महत्वपूर्ण होता है जब उन्हें यह पता होता है कि वो ड्राॅप नहीं किए जाएंगे। जब आपके अन्दर से यह डर समाप्त हो जाता है तब आप बाॅडी लैंग्वेज भी बदल जाता है।' उन्होंने कहा, 'यही अश्विन की निर्भीक गेंदबाजी का मुख्य कारण है। मैदान के अंदर वह एक बाॅलिंग कैप्टन की भूमिका में भी होते हैं।'
धवन के डांस पर, पांड्या और राहुल ने किया मजेदार कमेंट
प्रज्ञान ओझा ने कहा, 'एक गेंदबाज जिसने 375 विकेट लिए हैं वह एक अच्छा रणनीतिकार भी होता है। अश्विन हमेशा यह सोचते हैं कि उन्हें अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है।' पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'जब आप ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाते हैं तो आपको यह पता नहीं होता है कि पिच कैसी होगी और कोकोबुरा की गेंद आपको मदद करेगी या नहीं। लेकिन अश्विन ने अपने पुराने दौरे को याद किया और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं ।'
सिडनी टेस्ट से पहले लय में दिखे रोहित, नेट्स में जमकर की बैटिंग- Video
बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में आर अश्विन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनको खेलने में काफी दिक्कत हो रही है। स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी अश्विन की गेंद पर संघर्ष कर रहे हैं। चार पारियों में दो बार अश्विन ने उन्हें आउट किया है।