भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाना है। लिमिटेड ओवर सीरीज में रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में केएल राहुल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। राहुल ने बुधवार को कहा कि वह अगले तीन वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग करना चाहेंगे। राहुल ने साथ ही कहा कि इस बारे में हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उनसे अभी तक कोई बात नहीं की है। इसके अलावा राहुल से जब पूछा गया कि क्या वह महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकेट के पीछे से स्पिन गेंदबाजों की मदद कर पाएंगे, राहुल ने इसका भी सटीक जवाब दिया।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर वकार यूनिस ने की भविष्यवाणी
राहुल लिमिटेड ओवरों में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन की बजाय टीम इंडिया की पहली पसंद बन गए हैं। अगले तीन साल में दो टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप होना है। राहुल ने कहा, 'मेरे विकेटकीपिंग करने से टीम बैलेंस करने में मदद मिलती है और मुझे भी यह पसंद है। मौका मिलने पर मैं तीनों वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग करना चाहूंगा।' यह पूछने पर कि क्या टीम मैनेजमेंट ने उनसे इस बारे में बात की है, उन्होंने कहा, 'मुझसे कुछ कहा नहीं गया है और हम एक टीम के रूप में इतनी आगे का नहीं सोच रहे हैं। वर्ल्ड कप अहम है लेकिन हर टीम और देश के लिए लॉन्ग टर्म रणनीति होती है।'
पिता के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर के बाद मुंबई लौटे थे रोहित शर्मा?
कर्नाटक के इस स्टायलिश बल्लेबाज ने कहा, 'मैं एक समय पर एक ही मैच के बारे में सोचता हूं। अगर मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो हमारे पास एक्स्ट्रा बॉलर गेंदबाज या बैट्समैन को उतारने का मौका होगा।' राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और टी20 में पारी का आगाज करते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी ऑर्डर में उनका स्थान फॉर्मैट पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा ,'यह इस पर निर्भर करता है कि टीम मुझसे क्या चाहती है और कौन सा टीम कॉम्बिनेशन बेहतर होगा।'
'धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता'
उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मैने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी का भी मजा लिया। टीम मुझे जो भी भूमिका देगी, मैं उसे निभाकर खुश हूं।' क्या वह महेंद्र सिंह धोनी की तरह कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल की गेंदों पर विकेटकीपिंग कर सकेंगे, उन्होंने कहा, 'एम एस धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने हमें रास्ता दिखाया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका कैसे निभाते हैं।' उन्होने कहा, 'कुलदीप, युजी या जड्डू के साथ अच्छी दोस्ती है और कोई गलती होने पर मैं उन्हें फीडबैक दूंगा कि किस लेंथ से गेंदबाजी करनी है या कोई भी विकेटकीपर ऐसा ही करेगा।'