फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तीन सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, जिनकी वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जमकर बरपा हंगामा

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तीन सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, जिनकी वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जमकर बरपा हंगामा

Biggest controversies of the BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1996 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) का आयोजन हो रहा है, जिसमें टेस्ट मैच खेले जाते हैं। बीजीटी कुछ दिन में फिर शुरू होने जा रही है।

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तीन सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, जिनकी वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जमकर बरपा हंगामा
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 05 Feb 2023 04:11 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) का आगाज हो रहा है। दोनों टीमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टकराएंगी। पहला टेस्ट नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम और पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तैयारी में जुटी है। कंगारू टीम साल 2017 के बाद पहली बार टेस्ट खेलने के लिए भारत आई है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के दरम्यान कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है, जिसके चलते कई स्टार खिलाड़ी उभरे हैं। हालांकि, ट्रॉफी में कई विवाद भी सामने आए हैं, जिनकी वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया में जमकर हंगामा बरपा हुआ। चलिए, आपको बीजीटी की तीन सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी के बारे में बताते हैं।

होमवर्कगेट 

ऑस्ट्रेलिया को 2012-13 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद के मैदान पर खेला गया सीरीज का दूसरा मैच चार दिनों के भीतर गंवा दिया था। मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कोच मिकी आर्थर ने कंगारू खिलाड़ियों से उन तीन चीजों की लिस्ट बनाकर सौंपने को कहा, जिसमें वे सुधार कर सकते है। शेन वॉटसन, मिचेल जॉनसन, उस्मान ख्वाजा और जेम्स पैटिनसन को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने लिस्ट सौंप दी। 
 
चार खिलाड़ियों ने कोच के आदेश का पालन नहीं किया, जिसकी वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया यानी वे अगले टेस्ट में खेलने के योग्य नहीं थे। मीडिया ने इस मुद्दे को 'होमवर्कगेट' करार दिया। इस मामले पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में बड़ा हंगामा हुआ। हालांकि, वॉटसन ने चौथे टेस्ट में वापसी की और माइकल क्लार्क की गौर मौजूदगी में टीम की कमान भी संभाली। ऑस्ट्रेलिया की अगली सीरीज से पहले आर्थर को हटा दिया गया। उनकी जगह डैरेन लेहमन कोच बने।

मंकीगेट स्कैंडल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच 'मंकीगेट' स्कैंडल की खूब चर्चा रही है। दरअसल, साल 2007-08 में सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स में नोक-झोंक हुई थी। इसके बाद, साइमंड्स ने नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगाया। साइमंड्स ने कहा कि हरभजन ने उन्हें 'मंकी' बोला। वहीं, हरभजन ने आरोप से इनकार किया। यह विवाद इतना गरमाया कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर लौटने की चर्चा होने लगी थी। हालांकि, भारत का दौरा जारी रहा। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस विवाद में अहम गवाही दी, जिसके बाद मामला शांत पड़ा।

क्रीज से छेड़छाड़

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ द्वारा 2020-21 सीरीज में क्रीज के निशान से छेड़छाड़ करने की हरकत पर काफी विवाद हुआ था। दरअसल, स्मिथ ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन के खेल के दौरान ऋषभ पंत के क्रीज पर लगाए गए निशान को मिटाने का प्रयास किया था। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। वीडियो में दिखा कि स्मिथ ड्रिक्स ब्रेक के समय निशान मिटा रहे थे। वहीं, स्मिथ ने तब इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह कुछ चीजों को समझने और अभ्यास के लिए ऐसा कर रहे थे। उन्होंने कहा,  ''मैं अकसर मैचों में ऐसा करता हूं ताकि यह समझ सकूं कि हम कहां गेंदबाजी कर रहे और बल्लेबाज उसका सामना कैसे कर रहे है। मुझे वहां निशान बनाने की आदत है।''

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।