india vs australia test series sydney test match rohit sharma could not play big innings fans trolled IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल पाए बड़ी पारी, फैन्स ने जमकर किया ट्रोल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs australia test series sydney test match rohit sharma could not play big innings fans trolled

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल पाए बड़ी पारी, फैन्स ने जमकर किया ट्रोल

बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने भी ऑस्ट्रेलियाई...

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 8 Jan 2021 04:45 PM
share Share
Follow Us on
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल पाए बड़ी पारी, फैन्स ने जमकर किया ट्रोल

बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त तक टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए थे। चोट के कारण लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जोश हेजलवुड ने अपनी गेंद पर कैच पकड़कर रोहित को पवेलियन वापस भेजा। आउट होने से पहले रोहित 77 गेंद पर मात्र 26 रन ही बना पाए। रोहित के आउट होते ही ट्विटर पर लोग उनको ट्रोल करने लगे। 

एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'रोहित शर्मा सिर्फ 74 रन से सेंचुरी से चूक गए' 

— Mansi Fule (@mansifule) January 8, 2021

 

— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) January 8, 2021

 

— Swing and Drive (@swing_drive) January 8, 2021

 

— Pranjal (@Pranjal_one8) January 8, 2021

 

— Aditya Ansh🇮🇳 (@AdityaAnsh_3001) January 8, 2021

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा लम्बे समय से क्रिकेट से दूर थे। पहले उनकी फिटनेस और फिर उनके क्वारंटाइन किए जाने को लेकर काफी कुछ विवाद हुआ। रोहित शर्मा को मौका देने के कारण मयंक अग्रवाल इस टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया। वहीं रोहित के जोड़ीदार शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट का पहला अर्द्धशतक जड़ा।

इससे पहले आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा। उनके शतक की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम 338 रन बनाने में कामयाब रही। भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। 

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |