india vs australia test series sydney test match Former wicketkeeper Iyal Hilly slams Australia players for miss behavior IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच में बुरे बर्ताव के लिए पूर्व विकेटकीपर इयाल हीली ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को लताड़ा, जानें क्या कहा , Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs australia test series sydney test match Former wicketkeeper Iyal Hilly slams Australia players for miss behavior

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच में बुरे बर्ताव के लिए पूर्व विकेटकीपर इयाल हीली ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को लताड़ा, जानें क्या कहा 

दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर अपने व्यवहार से 'हताशा और संकीर्ण मानसिकता की हदों को पार किया।' 56 साल के पूर्व खिलाड़ी ने इस दौरान...

Tarun Pratap Singh न्यूज़ एजेंसी, सिडनीWed, 13 Jan 2021 09:21 AM
share Share
Follow Us on
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच में बुरे बर्ताव के लिए पूर्व विकेटकीपर इयाल हीली ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को लताड़ा, जानें क्या कहा 

दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर अपने व्यवहार से 'हताशा और संकीर्ण मानसिकता की हदों को पार किया।' 56 साल के पूर्व खिलाड़ी ने इस दौरान रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी करने के पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की आलोचना की।

हीली ने 'एसईएन रेडियो'पर कहा, 'उन्होंने हदों को पार किया। वे बहुत हताश हो गए, वे बहुत संकीर्ण मानसिकता के हो गए थे और अश्विन के पास उसका जवाब था।' अश्विन मैच के पांचवें दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब पेन ने उन पर छींटाकशी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच के प्रेस कांफ्रेंस में इसे मैच का हिस्सा करार दिया लेकिन उनकी सोच से इत्तेफाक नहीं रखते।

हीली ने कहा, 'वह गलत थे। यह खेल का हिस्सा नहीं है। क्रिकेट के कानूनों के लिए प्रस्तावना नाम की एक चीज है और इसे सर कॉलिन काउड्रे ने तैयार किया है। यह आपके क्रिकेट खेलने के तरीके और आपको कैसे खेलना चाहिए इस बारे में है।' पेन ने हालांकि बाद में अपने बर्ताव के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन से छींटाकशी करके वे 'बेवकूफ जैसे नजर आए।'

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |