इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली ने भारत की मौजूदा टीम में कभी हार नहीं मानने का जज्बा भर दिया है और वह मैदान के अंदर या बाहर एकदम उलट परिस्थितियों से परेशान नहीं होती है। कप्तान कोहली और कुछ अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत की अनुभवहीन टीम ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में अपनी दृढ़ता और संकल्प का शानदार नमूना पेश करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करके चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।
बॉयकॉट का बड़ा दावा- तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रूट
हुसैन ने इंग्लैंड को 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने 'स्काय स्पोर्ट्स' से कहा, 'कोई भी टीम जो ऑस्ट्रेलिया में 36 रन पर आउट होने के कारण 0-1 से पिछड़ गई हो, जिसने पैटरनिटी लीव के कारण कोहली को गंवा दिया हो, जिसके तेज गेंदबाज चोटिल हो गए हों और वह तब भी वह मैदान के अंदर और बाहर खास जज्बा दिखाकर वापसी करती है तो आप उसे दबाव में नहीं ला सकते हो।'
हुसैन ने कहा, 'भारत अब सख्त टीम बन गई है और मुझे लगता है कि यह चीज कोहली ने उसमें भरी। कोई गलती न करें, वे स्वदेश में बेहद मजबूत टीम है।' श्रीलंका पर 2-0 की जीत से इंग्लैंड की टीम उत्साह से भरी है लेकिन हुसैन ने कहा कि मेहमान टीम को पहले टेस्ट के लिए अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन को चुनना चाहिए। हुसैन ने इससे पहले जॉनी बेयरस्टॉ को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुनने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी।
डिकवेला ने सिब्ले से पूछा- भारत के खिलाफ ओपन करोगे? मिला जबर्दस्त जवाब
हुसैन ने कहा, 'यह बहुत अच्छा संकेत है कि उन्होंने आगे की मुश्किल चुनौती से पहले यह सीरीज जीती। एशेज, भारत के खिलाफ स्वदेश और विदेश, न्यूजीलैंड में सीरीज आसान नहीं होती, लेकिन वह आत्मविश्वास और जीत की लय के साथ भारत के खिलाफ सीरीज खेलने जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'मैं भारत में पैदा हुआ और मैंने हमेशा भारत बनाम इंग्लैंड को बेस्ट सीरीज में से एक माना। मैं बस इतना ही कहूंगा कि अपने बेस्ट 13 से 15 खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में उतरें।'