फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsAUS: सीरीज हारने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली ने भी कप्तान टिम पेन को जमकर लताड़ा, जानें क्या कहा 

INDvsAUS: सीरीज हारने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली ने भी कप्तान टिम पेन को जमकर लताड़ा, जानें क्या कहा 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने चोटिल खिलाड़ियों से परेशान रही भारतीय टीम से हार के बाद अपनी टीम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसमें प्रतिबद्धता की कमी थी। उन्होंने इसके साथ ही...

INDvsAUS: सीरीज हारने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली ने भी कप्तान टिम पेन को जमकर लताड़ा, जानें क्या कहा 
न्यूज़ एजेंसी,ब्रिसबेनFri, 22 Jan 2021 06:01 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने चोटिल खिलाड़ियों से परेशान रही भारतीय टीम से हार के बाद अपनी टीम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसमें प्रतिबद्धता की कमी थी। उन्होंने इसके साथ ही कप्तान टिम पेन के नेतृत्व और विकेटकीपिंग कौशल पर भी सवाल उठाए। भारत ने एडीलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की और चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी अपने पास बरकरार रखी। हीली ने सेन 1170 ड्राइव पर कहा, 'वे (ऑस्ट्रेलियाई टीम) वास्तविक प्रतिबद्धता के बिना खेले। वे अक्सर मुकाबले में सही रवैया नहीं अपनाते थे। उनमें अपने 60 के स्कोर को 130 के स्कोर में परिवर्तित करने की भूख नहीं दिखी।'

ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटी टीम इंडिया, कुछ ऐसे हुआ स्वागत- Photos
    
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 119 टेस्ट मैचों में विकेटकीपर रहे हीली ने कहा, 'यह वास्तव में कप्तान, उप कप्तान, कोच और कोचिंग स्टाफ का अजीबोगरीब प्रदर्शन था। हमारी फील्डिंग काफी निराशाजनक थी। मैं इस टीम की फील्डिंग पर काम करूंगा। बाकी चीजें खुद ब खुद लौट आएंगी।' उन्होंने कहा, 'मैंने सिडनी और ब्रिसबेन में पेन का खेल देखा। उसने कड़ी प्रैक्टिस नहीं किया था। नाथन लाॅयन के सामने उसकी विकेटकीपिंग तकनीक काम नहीं करती थी। मुझे लगता है कि वह कप्तान के रूप में बहुत अधिक प्रयास नहीं कर रहा था।'

INDvENG Test Series: 50% दर्शकों को मिल सकती है स्टेडियम में एंट्री

हीली ने कहा, 'इसके अलावा उप कप्तान क्या कर रहा था। पैट कमिन्स मैदान पर आप सुझाव क्यों नहीं दे रहे थे। कुछ खास नया नहीं किया गया जिस पर चर्चा की जा सके कि यह टीम वास्तव में क्यों चूक गई। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी नहीं थी लेकिन खिलाड़ियों का रवैया थोड़ा नरम था।' उन्होंने  कहा, 'कोचिंग स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों को यह पता करने की जरूरत है कि हम वैसा क्यों नहीं खेल पाए जैसा हमें खेलना चाहिए था। इसके बाद इसमें सुधार करना चाहिए। टीम इतनी बुरी नहीं थी लेकिन उन्होंने इतना बुरा खेल दिखाया कि वे भारत की दूसरी लेवल की टीम से हार गए।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें