फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटind vs aus: विराट के साथ यहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी अनुष्का, देखें photos

ind vs aus: विराट के साथ यहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी अनुष्का, देखें photos

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न खेला जाना है और इसके बाद आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इस बीच कप्तान विराट...

ind vs aus: विराट के साथ यहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी अनुष्का, देखें photos
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबई Tue, 25 Dec 2018 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न खेला जाना है और इसके बाद आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इस बीच कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी हैं।

विराट और अनुष्का अपना न्यू ईयर साथ में मनाएंगे। तीसरा टेस्ट मैच 30 दिसंबर को खत्म हो रहा है और आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पास चार दिन का समय होगा। अनुष्का की फिल्म 'जीरो' पिछले सप्ताह रिलीज हुई थी। एडिलेड टेस्ट में अनुष्का ऑस्ट्रेलिया में ही थीं, जबकि पर्थ टेस्ट के दौरान वो भारत आई थीं। अब मेलबर्न टेस्ट में अनुष्का एक बार फिर स्टेडियम में नजर आ सकती हैं। विराट और अनुष्का मेलबर्न या सिडनी में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं।

ind vs aus: भारत के प्लेइंग XI में बड़े बदलाव, मुरली-राहुल की छुट्टी

ind vs aus 3rd test: कप्तान टिम पेन ने बताया क्यों चेंज किया विनिंग कॉम्बिनेशन वाला प्लेइंगXI

अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन पहन रखा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था, जबकि पर्थ टेस्ट में टीम को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है...

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन (Australia XI) 

एरन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, टिम पेन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

(Aaron Finch, Marcus Harris, Usman Khawaja, Shaun Marsh, Travis Head, Mitchell Marsh, Tim Paine (c), Pat Cummins, Mitchell Starc, Nathan Lyon, Josh Hazlewood)

भारत का प्लेइंग इलेवन (India XI)

विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

(Virat Kohli (c), Ajinkya Rahane, Mayank Agarwal, Hanuma Vihari, Cheteshwar Pujara, Rohit Sharma, Rishabh Pant, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें