India vs Australia Live Telecast: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए बदला प्लेटफॉर्म, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
India vs Australia Live Telecast: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी 22 सितंबर से होने जा रहा है। इस मैच का लुत्फ आप स्पोर्ट्स 18 पर उठा सकते हैं।

India vs Australia Live Telecast: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी कि 22 सितंबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों देशों ने इस सीरीज के लिए अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में जहां पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श जैसे दिग्गजों की वापसी हुई है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पहले दो वनडे मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। यह सभी खिलाड़ी 27 सितंबर को राजकोट में होने वाले वनडे में वापसी करेंगे। आइए इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों में एक नजर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल
22 सितंबर- पहला वनडे, मोहाली में दोपहर डेढ बजे से
24 सितंबर- दूसरा वनडे, इंदौर में दोपहर डेढ बजे से
27 सितंबर- तीसरा वनडे, राजकोट में दोपहर डेढ बजे से
India vs Australia 1st ODI when, Where and How To watch IND vs AUS Live Telecast on TV
एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिल क्रिकेट टीम, जानें कब होगा अगला मुकाबला
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
IND vs AUS पहला वनडे मैच 22 सितंबर शुक्रवार को खेला जाएगा।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
India vs Australia पहला वनडे मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है।
IND vs AUS पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार 1.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, केएल राहुल और पैट कमिंस, मैदान पर आधे घंटे पहले 1 बजे उतरेंगे।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI ने किया संजू सैमसन को इग्नोर तो बोले हरभजन सिंह 'यह अजीब है, मगर...'
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहा होगी?
India vs Australia Live Streaming का लुत्फ आप जियो सिनेमा ऐप पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड-
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद . शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा।
- तीसरे वनडे के लिए के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा।
