फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटभारत में खेली गई India vs Australia ODI सीरीजों के परिणाम क्या रहे हैं, जानिए

भारत में खेली गई India vs Australia ODI सीरीजों के परिणाम क्या रहे हैं, जानिए

भारत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई द्विपक्षीय वनडे सीरीजों के परिणाम जान लीजिए। भारत ने सिर्फ चार बार सीरीज जीती है और 6 बार जीत ऑस्ट्रेलिया की मेंस क्रिकेट टीम को मिली है। 

भारत में खेली गई India vs Australia ODI सीरीजों के परिणाम क्या रहे हैं, जानिए
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज को शुरू हुए करीब 40 साल हो चुके हैं। 1984 में पहली बार दोनों देश आमने-सामने हुए थे। इसके बाद से अब तक 11 बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली गई है, लेकिन इन सीरीजों के परिणाम चौंकाने वाले रहे हैं। भारत की टीम अपनी सरजमीं पर उतनी सीरीज नहीं जीत पाई है, जितनी सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने भारत में जीती हैं। 

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेली गई 10 वनडे सीरीजों के परिणामों पर नजर डालें तो 11 में से 6 बार ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज अपने नाम की है, जबकि 5 बार जीत भारत की टीम को मिली है। यहां तक कि दोनों देशों के बीच जो पिछली वनडे सीरीज खेली गई थी, वह सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी। इस तरह भारत की टीम का अपनी सरजमीं पर ही रिकॉर्ड खराब है। 

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक भारत में 56 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 22 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 25 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीते हैं। वहीं, 9 मैच किसी न किसी कारण से बेनतीजा रहे हैं। इनमें ज्यादातर मुकाबले बारिश के कारण बाधित हुए हैं। 1984 और 1986 के बाद 2001 में तीसरी वनडे सीरीज दोनों देशों के बीच हुई थी। इसके बाद से लगातार वनडे सीरीज दोनों देशों के बीच हो रही हैं। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (भारत में)

1984 में 0-3
1986 में 3-2
2001 में 2-3
2007 में 2-4
2009 में 2-4
2010 में 1-0
2013 में 3-2
2017 में 4-1
2019 में 2-3
2020 में 2-1
2023 में 1-2

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें