राष्ट्रीय गान के समय सिराज रो पड़े, मोहम्मद कैफ के ट्वीट ने जीता हिंदुस्तानियों का दिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन जब राष्ट्रगान के लिए भारतीय टीम मैदान पर आई, तब तेज...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन जब राष्ट्रगान के लिए भारतीय टीम मैदान पर आई, तब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रो पड़े थे। राष्ट्रगान के दौरान सिराज रो पड़े थे, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। सिराज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट किया है, जिसने तमाम हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लिया है।
AUSvIND: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन समय से पहले शुरू होगा खेल
I just want certain people to remember this picture. He is #SirajMohammed and this is what the national anthem means to him pic.twitter.com/eJi9Xeww8E
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 7, 2021
कैफ ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं बस चाहता हूं कि कुछ लोगों को यह तस्वीर याद रहे। यह मोहम्मद सिराज हैं और राष्ट्रीय गान उनके लिए क्या मायने रखता है।' कैफ ने ट्वीट में कहीं भी हिंदू-मुस्लिम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन फैन्स ने कमेंट्स में लिखा कि कैफ ने बहुत अच्छी तरह से लोगों को यह बात समझा दी है कि देश और राष्ट्रगान एक हिन्दुस्तानी के लिए क्या मायने रखता है। सिराज ने मेलबर्न टेस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया था। यह सिराज का दूसरा टेस्ट मैच है।
AUSvIND: स्मिथ को लेकर मैकग्रा ने भारतीय गेंदबाजों को दी चेतावनी
We need to follow people like Siraj not like Umar khalid or Asad owaisi
— Vijay (@ReallVijaey) January 7, 2021
Sir we are extremely proud of you & #SirajMohammed ! You people inspire the whole nation.... Irrespective of whatever factors that may divide!
— Harish Kulkarni ಹರೀಶ ಕುಲಕರ್ಣಿ 🇮🇳 (@harishkrcr) January 7, 2021
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही सिराज के पिता का निधन हुआ था, लेकिन वह स्वदेश नहीं लौटे थे और टीम के साथ जुड़े रहे थे, जिसके लिए फैन्स ने उनके जज्बे को सलाम किया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बारिश के चलते मैच के पहले दिन 55 ओवर का ही खेल हो सका, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 166 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबूशेन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। इसके अलावा विल पुकोवस्की ने 62 रनों की पारी खेली। भारत की एक से सिराज और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिया है।