फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndia vs Australia Highlights : भारत ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को धोया, 5 विकेट से जीता मुकाबला

India vs Australia Highlights : भारत ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को धोया, 5 विकेट से जीता मुकाबला

India vs Australia, 1st ODI : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया है। मोहाली में खेले गए मैच में भारत के चार बल्लेबाजों ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली।

India vs Australia Highlights : भारत ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को धोया, 5 विकेट से जीता मुकाबला
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs Australia, 1st ODI Highlights : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत 48.4 ओवर में 5 विकेट पर 281 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने दो, पैट कमिंस और सीन एबॉट ने 1-1 विकेट लिया। 

277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी हुई। ऋतुराज गायकवाड़ 77 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हुए। वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने तीन रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल 74 के निजी स्कोर पर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में मिशेल मार्श (4) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। रविंद्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा। वॉर्नर ने 53 गेंद में 52 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 60 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 39 रन बना सके। अश्विन ने उन्हें आउट किया। इसके बाद कैमरन ग्रीन 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्कस स्टॉयनिस ने 21 गेंद में 29 रन बनाए। जोश इंग्लिस ने 45 गेंद में 45 रन की पारी खेली। मैथ्यू शार्ट 2 रन ही बना सके। पैट कमिंस ने 9 गेंद में 21 रन का योगदान दिया। 

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लाइव कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

India vs Australia Live Score Ball by Ball Updates in Hindi

AUS 276/10 (50)

India 281/5 (48.4)

9:45 PM: Ind vs Aus live :भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया है। 

9:36 PM: Ind vs Aus live : सूर्यकुमार यादव 49 गेंद में 50 रन की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत का ये पांचवां विकेट गिरा है। 

9:28 PM: Ind vs Aus live : भारत ने 46 ओवर में 4 विकेट खोकर 263 रन बनाए हैं। टीम को जीत के लिए 24 गेंद में 14 रन चाहिए।

9:08 PM: Ind vs Aus live : केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बीच पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। 

8:52 PM: Ind vs Aus live : भारत ने 38 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 72 गेंद में 66 रन चाहिए। 

8:30 PM: India vs Australia live : ईशान किशन खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया। ईशान 26 गेंद में 18 रन बनाए।

8:16 PM: Ind vs Aus : राहुल और किशन के बीच 29 गेंद में 27 रन की साझेदारी हो गई है। भारत को जीत के लिए 100 से कम रन चाहिए।

8:10 PM: India vs Australia : भारत ने 29 ओवर में 3 विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 7 और किशन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

7:56 PM: India vs Australia : भारत ने कुछ ओवर के अंदर लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए हैं। शुभमन गिल 63 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए।

7:48 PM: India vs Australia live : चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। एक रन चुराने के प्रयास में वह रन आउट हो गए हैं।

7:40 PM: India vs Australia live score : ऋतुराज गायकवाड़ 77 गेंद में 71 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। एडम जंपा ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया

7:12 PM: India vs Australia : भारत ने 16 ओवर में 101 रन पूरे कर लिए हैं। टीम को जीत के लिए 176 रन चाहिए। शुभमन गिल 57 रन बनाकर खेल रहे हैं और गायकवाड़ भी अर्धशतक के करीब हैं।

7:05 PM: Ind vs Aus live : ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस गए हैं। इस बीच शुभमन गिल ने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा कर लिया है। 

6:50 PM: Ind vs Aus live Score : गिल और गायकवाड़ के बीच 12 ओवर में 70 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों खिलाड़ी 34-34 रन बनाकर खेल रहे हैं।

6:36 PM: Ind vs Aus live : ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी फीकी नजर आई है। भारतीय सलामी बल्लेबाज आसानी से रन बटोर रहे हैं। टीम ने 8 ओवर में 43 रन बना लिए हैं। 

6:20 PM: Ind vs Aus live : गिल और गायकवाड़ ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच सिर्फ 30 गेंद में 33 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को जीत के लिए 244 रन चाहिए।

6:15 PM: India vs Australia live : शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। टीम को जीत के लिए 277 रन चाहिए।

5:40 PM: India vs Australia live score : ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय में शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 276 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। मोहम्मद शमी सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने 51 रन देकर पांच विकेट चटकाए। 

5:30 PM: India vs Australia live : ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए हैं। 

5:24 PM: India vs Australia live Score : मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट हॉल ले लिया है। उन्होंने शॉन एबट को क्लीन बोल्ड करके ये उपलब्धि हासिल की।

5:20 PM: India vs Australia live : ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ ओवर में लगातार विकेट गंवाए हैं। शमी ने मैथ्यू शार्ट को आउट करके चौथा झटका लिया है। 

5:12 PM: India vs Australia live score : मोहम्मद शमी ने स्टॉयनिस को क्लीन बोल्ड कर दिया है। मार्कस 21 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए।

5:02 PM: India vs Australia live : जोश इंग्लिस और मार्कस स्टॉयनिस के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। ये दोनों भारत के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं।

4:52 PM: India vs Australia live score : ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। इंग्लिस 18 रन और स्टॉयनिस 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

4:40 PM: India vs Australia live score : ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। कैमरन ग्रीन रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 52 गेंद में 31 रन की पारी खेली।

4:26 PM: India vs Australia Weather : बारिश के खलल के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है। अश्विन ने अपने 10 ओवर के कोटे में 47 रन देकर एक विकेट लिया है। 

4:10 PM: India vs Australia Weather : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे बारिश की वजह से रुक गया है। 36वें ओवर में बारिश ने दस्तक दी। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं। 

3:56 PM: India vs Australia Live : अश्विन को आठवें ओवर में सफलता मिली है। मार्नल लाबुशेन स्टंप होकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 49 गेंद में 39 रन की पारी खेली। 

3:42 PM: India vs Australia Live : भारत की फील्डिंग अच्छी नहीं रही। टीम ने रन आउट और कैच के कई मौके गंवाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर में 155 रन बना लिए हैं।

3:26 PM: India vs Australia : ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में तीन विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। ग्रीन 6 और लाबुशेन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। 48 गेंद के बाद ऑस्ट्रेलिया बाउंड्री लगाने में कामयाब हुआ है।

3:10 PM: India vs Australia : स्टीव स्मिथ 60 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 5 ओवर में दो विकेट गंवाए हैं। 

2:54 PM: India vs Australia : रविंद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। वॉर्नर 53 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा। 

2:44 PM: India vs Australia : डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच 99 गेंद में 88 रन की साझेदारी हो चुकी है। अय्यर द्वारा कैच छोड़ने के बाद वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।

2:28 PM: India vs Australia LIVE score : ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। वॉर्नर 35 और स्मिथ 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

2:16 PM: India vs Australia LIVE : नौवें ओवर में श्रेयस अय्यर ने वॉर्नर का कैच छोड़ दिया है। डेविड 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

2:06 PM: India vs Australia LIVE Updates: चौका! स्टीव स्मिथ ने बुमराह के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से लगाया दनदनाता चौका। बुमराह ने अपने चौथे ओवर से 4 ही रन खर्च किए। वॉर्नर 6 और स्मिथ 17 रन बनाकर क्रीज पर। शमी की जगह अब शार्दुल ठाकुर दूसरे छोर से गेंदबाजी करेंगे।

2:02 PM: India vs Australia LIVE Updates: मोहम्मद शमी ने अपने चौथे ओवर से एक रन खर्च किया। भारत को दूसरे विकेट की तलाश है। शमी अपना पहला स्पेल खत्म कर मैदान के बाहर चले गए हैं। अब उनके छोर से शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।

1:55 PM: India vs Australia LIVE Updates: चौका! डेविड वॉर्नर को मिले भाग्य के चार रन। बुमराह की तीसरी गेंद पर तेजी से प्रहार करने के चक्कर में गेंद उनके बैट का किनारा लेकर थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री के पार गई। बुमराह के ओवर से आए 7 रन। 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 26/1

1:50 PM: India vs Australia LIVE Score: चौका! स्टीव स्मिथ ने मोहम्मद शमी के 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका कुछ हद तक दबाव कम करने की कोशिश की। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 1 रन लेकर 19 डॉट बॉल के सिलसिले को तोड़ा था।

1:48 PM: India vs Australia LIVE Score: मेडन ओवर की हैट्रिक, बुमराह ने लगातर अपना दूसरा ओवर भी मेडन डाला और भारत अभी तक लगातार तीन ओवर मेडन डाल चुकी है। वॉर्नर और स्मिथ पर दबाव साफ-साफ देखने को मिल रहा है।

1:44 PM: India vs Australia LIVE Score: बुमराह के बाद मोहम्मद शमी ने भी डाला मेडन ओवर। 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन। डेविड वॉर्नर के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद।

1:40 PM: India vs Australia LIVE Score: जसप्रीत बुमराह ने मेडन ओवर से की अपने पहले स्पेल की शुरुआत। मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को बाय के रूप में मिले 4 रन।

1:35 PM: India vs Australia LIVE Score: मोहम्मद शमी का सफल ओवर समाप्त, पहले ओवर से 1 विकेट लेकर खर्च किए 5 रन। दूसरे छोर से गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।

1:33 PM: India vs Australia LIVE Score: विकेट! मोहम्मद शमी ने चौथी ही गेंद पर मिशेल मार्श को आउट कर चौके का बदला लिया। ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद मार्श के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में शुभमन गिल के हाथों में गई। मार्श 4 के निजी स्कोर पर लौटे पवेलियन।

1:32 PM: India vs Australia LIVE Score: चौका! मिशेल मार्श ने मोहम्मद शमी की दूसरी ही गेंद पर प्वाइंट के बगल से चौका लगाकर खाता खोला।

1:30 PM: India vs Australia LIVE Score: ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज करने मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर मैदान पर उतर चुके हैं। भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी करेंगे।

1:27 PM: India vs Australia LIVE Score: राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतर चुकी है। कुछ ही मिनटों में दोनों टीमें लाइव एक्शन में दिखेंगी।

1:20 PM: India vs Australia LIVE Score: केएल राहुल ने टॉस के दौरान कहा- हम पहले गेंदबाजी करेंगे। इस मैदान पर चेज करने का रिकॉर्ड शानदार रहा है। कुछ बॉक्स हैं जिन पर हमें टिक करने की आवश्यकता है और जिन बॉक्सों पर हमने टिक किया है उन्हें हमें बेहतर तरीके से जारी रखने की आवश्यकता है। एक और चुनौती (ऑस्ट्रेलिया), दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम, उनके खिलाफ खेलना अच्छा है। वे बहुत प्रतिस्पर्धी टीम हैं इसलिए हमने उनके खिलाफ खेलने में आनंद आता है। यह हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है।

1:05 PM: India vs Australia LIVE Score: भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

1:02 PM: India vs Australia LIVE Score: केएल राहुल ने टॉस के दौरान बताया कि प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, आर अश्विन और मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है।

1:00 PM: India vs Australia LIVE Updates: केएल राहुल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग 11 में किए 5 बड़े बदलाव।

12:48 PM: India vs Australia LIVE Updates: वहीं वनडे टीम में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे आर अश्विन का रिकॉर्ड मोहाली में बेहद खराब रहा है। यहां डाले 29 ओवर में उन्हें 2 ही सफलताएं मिली है।

12:40 PM: India vs Australia LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया का मोहाली में रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है, कंगारुओं ने यहां खेले 7 में से 6 मैच जीते हैं।

12:30 PM: India vs Australia LIVE Score: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच का टॉस अबसे ठीक आधे घंटे बाद 1 बजे होगा। 

12:00 PM: India vs Australia LIVE Updates: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया संभावित 11: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा

भारत संभावित 11- शुभमन गिल, रुतुराज गायकवर्ड, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

11:30 AM: India vs Australia LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में श्रेयस अय्यर की फिटनेस के साथ सूर्यकुमार यादव और आर अश्विन की फॉर्म पर हर किसी की निगाहें रहेंगी। अश्विन लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं, वहीं सूर्या अभी तक वनडे क्रिकेट का तोड़ नहीं ढूंढ पाए हैं।

11:00 AM: India vs Australia LIVE Updates: मार्च में जब आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था तो उन्होंने 2-1 से सीरीज जीती थी। भारत की नजरें उस सीरीज का हिसाब भी बराबर करने पर होगी।

10:30 AM: India vs Australia LIVE Score: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालेंगे। राहुल ने एशिया कप में भारतीय टीम में वापसी की है। आईपीएल के दौरान चोटिल होने के बाद वह बाहर चल रहे थे। केएल राहुल 2022 बांग्लादेश दौरे के बाद पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

10:00 AM: India vs Australia LIVE Score: रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को पहले दो वनडे से रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह प्लेइंग 11 में कौन लेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। रोहित की जगह गायकवाड़, कोहली की जगह श्रेयस अय्यर और हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आ सकते हैं।

9:21 AM: India vs Australia LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया को मोहाली वनडे से पहले बड़ा झटका लगा है, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे। दोनों खिलाड़ी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

8:55 AM: India vs Australia LIVE Updates: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11-

ऑस्ट्रेलिया संभावित 11: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा

भारत संभावित 11- शुभमन गिल, रुतुराज गायकवर्ड, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

8:30 AM: India vs Australia LIVE Updates: IND vs AUS Head to Head

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 146 वनडे खेले गए हैं जिसमें कंगारुओं ने 82 मुकाबले जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं इस दौरान भारत के हाथों 54 जीत लगी है।

8:00 AM: India vs Australia LIVE: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं इस मैच का टॉस 1 बजे होगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े