India vs Australia Final Playing XI: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, क्या अश्विन की होगी एंट्री?
India vs Australia Final Playing XI: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी या विजयी संयोजन के साथ ही उतरेगी या सबसे बड़ा सवाल है।
India vs Australia Final Playing XI: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में टीम इंडिया के सामने पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की तगड़ी चुनौती होगी। टीम इंडिया को फाइनल से पहले 4 दिनों का समय मिला है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिच की इंक्वारी भी की। क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच धीमी हो सकती है। ऐसे में क्या टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव कर सकता है। क्या रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हो सकती है। आइए जानते हैं कौन होगा अंदर और कौन होगा बाहर।
India vs Australia Live Score World Cup 2023 Final देखने के लिए यहां क्लिक करें
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश कम
बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में अधिक बदलाव नहीं किया। शुरुआती 2 मैचों में जब शुभमन गिल डेंगू के कारण बीमार थे तब ईशान किशन को मौका मिला। वहीं, हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद ही सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई। ऐसे में संभावना यही है कि टीम इंडिया अपने विजयी संयोजन से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी। यही वजह है कि इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भी टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरेगी। टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइनअप में तीन पेसर और दो विशेषज्ञ स्पिनर शामिल हैं।
क्या रविचंद्रन अश्विन की हो सकती है वापसी
हाल ही में एक टीवी शो में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी होने के कारण रविचंद्रन अश्विन की वापसी के संकेत दिए थे। हालांकि, ऐसा होने की संभावना काफी कम है। ऐसा करने के लिए टीम इंडिया को शानदार फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर करना होगा। मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से ही शानदार फार्म में चल रहे हैं। अगर टीम इंडिया को जरूरत पड़ती है तो विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भी कुछ ओवर निकाल सकते हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना बहुत कम दिख रही है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।