Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs australia Brad Haddin praise ajinkya rahane for his brilliant captaincy rishabh pant sydney test match

IND vs AUS: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के कायल हुए ब्रैड हैडिन, इस फैसले को बताया शानदार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए पहले भेजने की रणनीति को शानदार करार देते हुए भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की। पंत...

Mohan Kumar एजेंसी, नई दिल्लीTue, 12 Jan 2021 09:40 PM
share Share
Follow Us on
IND vs AUS: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के कायल हुए ब्रैड हैडिन, इस फैसले को बताया शानदार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए पहले भेजने की रणनीति को शानदार करार देते हुए भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की। पंत को मैच के पांचवें दिन हनुमा विहारी से पहले पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्होंने दवाब की स्थिति में 97 रन की बेहतरीन पारी खेली और वह जब तक क्रीज पर थे, तब भारत के जीतने की उम्मीद बढ़ गई थी। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार जुझारूपन दिखाया, जिससे मैच ड्रॉ रहा और चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।

हैडिन ने 'सेन रेडियो' पर कहा कि भारतीय टीम कल जैसा खेली उससे वे मैच को सिर्फ ड्रॉ करा सकते थे लेकिन पंत को लेकर रहाणे की रणनीति शानदार रही। उन्होंने कहा कि अगर आप इस पर गौर करेंगे तो रहाणे ने पंत को मैच को आगे बढ़ने के लिए भेजा था और पंत ने वही काम किया। उन्होंने कहा कि पंत ने दिलेरी से बल्लेबाजी की और कप्तान के तौर पर टिम पेन को कुछ ऐसे फैसले लेने पर मजबूर किया जो मुझे लगता है कि रणनीतिक तौर पर गलत थे। हैडिन ने कहा कि फिर विहारी क्रीज पर आए और वह पुजारा के जैसे खिलाड़ी है। उन्होंने अपना काम बखूबी ही किया।

इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम के जुझारूपन और जज्बे की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर रहाणे ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है, वह बहुत बहादुर हैं कि उन्होंने कल एक मौका लिया। मुझे लगता है कि वह लक्ष्य काफी बड़ा था लेकिन फिर भी रहाणे ने एक मौका लिया। भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरी थी। मैच के दौरान पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा और विहारी चोटिल हो गए फिर भी टीम मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। हैडिन ने कहा कि इस भारतीय टीम ने शानदार जज्बा दिखाया। उनके कई खिलाड़ी चोटिल हुए, वे अपने नियमित कप्तान के बिना हैं, उनके तीन मुख्य तेज गेंदबाज नहीं हैं, जडेजा का अंगूठा टूट गया। उन्होंने शानदार जज्बा दिखाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें