फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2004: SCG पर खेली गई नॉटआउट 241 रनों की पारी को लेकर तेंदुलकर ने खोला एक राज

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2004: SCG पर खेली गई नॉटआउट 241 रनों की पारी को लेकर तेंदुलकर ने खोला एक राज

2004 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर नॉटआउट 241 रनों की पारी खेली थी। इस पारी को टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट पारियों में आज भी शुमार किया जाता...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2004: SCG पर खेली गई नॉटआउट 241 रनों की पारी को लेकर तेंदुलकर ने खोला एक राज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Dec 2020 01:13 PM
ऐप पर पढ़ें

2004 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर नॉटआउट 241 रनों की पारी खेली थी। इस पारी को टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट पारियों में आज भी शुमार किया जाता है। तेंदुलकर की इस पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 1-1 से बराबर कराई थी। पहले तीन टेस्ट ब्रिसबेन, एडिलेड और मेलबर्न में खेले गए थे और तेंदुलकर ने 0, 1, 37, 0 और 44 रनों की पारी खेली थी। तेंदुलकर की फॉर्म अच्छी नहीं थी, लेकिन एससीजी पर तेंदुलकर का बल्ला जमकर चला। तेंदुलकर ने इस पारी के करीब 16 साल बाद बताया है कि, उस दौरान उन्होंने पांच दिन तक लगातार एक ही गाना सुना था।

विराट कोहली या धोनी? गावस्कर ने बताया दशक का सबसे असरदार ODI क्रिकेटर

यूट्यूब चैनल पर सवाल-जवाब सेशन में तेंदुलकर ने कहा, 'गाना जो मैंने सुना था, मुझे याद है 2004 में सिडनी में जब मैंने नॉटआउट 241 रन बनाए थे, तब पांच दिन मैंने एक ही गाना सुना था, ब्रायन एडम्स का 'समर ऑफ 69' मैंने इस गाने को लूप पर लगा दिया था। चाहे हम ग्राउंड के लिए ट्रैवल कर रहे हों, ड्रेसिंग रूम में हों, बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहा हूं, लंच टाइम, टी टाइम, मैच के बाद, होटल वापस जाते हुए... पांच दिन मैंने बस वही गाना सुना और कुछ नहीं।'

इस प्यारे मैसेज और खूबसूरत फोटो के साथ विराट ने अनुष्का को किया WISH

तेंदुलकर ने कहा कि उनके करियर में ऐसा कम ही हुआ है। दक्षिण अफ्रीका में हुए 2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया उप-विजेता रही थी। उसमें तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे। तेंदुलकर ने बताया कि उस दौरान उन्होंने इंडियन म्यूजिक एलबम सुना था। अभी तक एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है। तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे याद है कि 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में मैंने लकी अली के 'सुर' एलबम के गाने सुने थे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें