फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS: सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल, BCCI ने शेयर किया वीडियो

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल, BCCI ने शेयर किया वीडियो

टीम इंडिया ने ऋषभ पंत (97), चेतेश्वर पुजारा (77), रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 39) और हनुमा विहारी (नाबाद 23) के अदम्य साहस और जबरदस्त संघर्ष क्षमता से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा क्रिकेट टेस्ट पांचवें और...

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल, BCCI ने शेयर किया वीडियो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 11 Jan 2021 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया ने ऋषभ पंत (97), चेतेश्वर पुजारा (77), रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 39) और हनुमा विहारी (नाबाद 23) के अदम्य साहस और जबरदस्त संघर्ष क्षमता से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा क्रिकेट टेस्ट पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को ड्रॉ करा लिया। चार मैचों की सीरीज एक-एक से बराबरी पर है और दोनों देशों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फैसला अब 15 जनवरी से ब्रिसबेन में होने वाले आखिरी टेस्ट से होगा। सिडनी टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूरी टीम ड्रेसिंग रूप में नाबाद बल्लेबाज हनुमा विहारी और आर अश्विन को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कोच रवि शास्त्री ने भी दोनों खिलाड़ियों को गले लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

IND vs AUS: पत्नी का ट्वीट देख इमोशनल हुए आर अश्विन, जानें क्या था रिएक्शन

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 407 का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था और भारत ने कल के दो विकेट पर 98 रन से आगे खेलते हुए मैच ड्रॉ समाप्त होने तक पांच विकेट पर 334 रन बनाए। सिडनी का यह मैच भारतीय टेस्ट इतिहास में हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन के जज्बे, साहस और संघर्ष क्षमता के लिए दर्ज हो गया है। दोनों खिलाड़ियों ने चोटिल होने के बावजूद मोर्चा संभाले रखा और टेस्ट ड्रॉ कराकर ही दम लिया।

सुबह के सेशन में पंत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हल्ला बोला और अपने आक्रामक तेवरों से उनके पसीने निकाल दिए। पंत ने 118 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रन की बेहद दर्शनीय पारी खेली। दूसरी तरफ पुजारा ने संयम और एकाग्रता का अछ्वुत नमूना पेश करते हुए 205 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 77 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की। पंत हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे कि वह मात्र तीन रन से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। पंत का विकेट 250 और पुजारा का विकेट 272 के स्कोर पर गिरा। कप्तान अजिंक्य रहाणे सुबह आने के साथ ही आउट हो गए थे।

देखें विराट की बेटी की पहली झलक, भाई विकास कोहली ने शेयर किया वीडियो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें