फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIND vs AUS: आशीष नेहरा की मांग, स्पीड के चलते इस बॉलर को मिलना चाहिए प्लेइंग XI में मौका

IND vs AUS: आशीष नेहरा की मांग, स्पीड के चलते इस बॉलर को मिलना चाहिए प्लेइंग XI में मौका

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि अतिरिक्त गति और उछाल हासिल करने की क्षमता नवदीप सैनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए पहली पसंद बना सकती...

IND vs AUS: आशीष नेहरा की मांग, स्पीड के चलते इस बॉलर को मिलना चाहिए प्लेइंग XI में मौका
Mohan Kumarलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 05 Jan 2021 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि अतिरिक्त गति और उछाल हासिल करने की क्षमता नवदीप सैनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए पहली पसंद बना सकती है। शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं लेकिन बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा का मानना है कि, अगर क्रिकेट के तर्क के अनुसार चलें तो गुरुवार से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट में सैनी का चयन होना चाहिए। नेहरा ने मंगलवार को पीटीआई से कहा कि अगर आप टीम के संयोजन हो देखें, तो सैनी पहली पसंद है और शार्दुल तथा नटराजन दोनों मोहम्मद शमी और उमेश यादव के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसलिए अगर टेस्ट टीम के शुरुआती चयन में अगर सैनी उनसे आगे था तो मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि अब वह पिछड़ जाएगा। आपने पहले उसे चुना इसलिए बेशक आपका मानना है कि वह बाकी दो से बेहतर है। क्या ऐसा नहीं है? नेहरा से जब यह पूछा गया कि लिमिटेड ओवरों के दो मैचों में लचर प्रदर्शन और फिर चोटिल होने जाने पर गौर नहीं किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि इस तर्क के अनुसार तो लोकेश राहुल (अब चोटिल) को पहले दो टेस्ट में पारी का आगाज करना चाहिए था। ऐसा नहीं हुआ। इस तेज गेंदबाज ने बताया कि सिडनी के लिए सैनी क्यों बेहतर विकल्प हैं।

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के प्रदर्शन पर भड़के शोएब अख्तर, PCB को सुनाई खरी-खोटी

नेहरा ने कहा कि सैनी का मजबूत पक्ष उछाल और अतिरिक्त गति है। यह टेस्ट मैच है। नटराजन आम तौर पर विकेट कैसे लेता है? जब लोग उसके खिलाफ शॉट खेलने का प्रयास करते हैं। साथ ही आपने भारत ए की ओर से खिलाकर नटराजन को नहीं परखा है, जैसा कि आपने मोहम्मद सिराज से साथ किया है जिसने अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह सैनी ने भारत ए की ओर से लाल गेंद के कई दौरे करके अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है। टेस्ट मैचों में आम तौर पर बल्लेबाज आउट नहीं होता। आपको उसे आउट करना होता है। यही अंतर है।

नेहरा ने कहा कि सिडनी में हुए लिमिटेड ओवरों के मैचों से संकेत जाता है कि पिच सपाट थी और ऐसी सतह पर तेज गति फायदेमंद हो सकती है। उन्होंने साथ ही कहा कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने में परेशानी भी सैनी के पक्ष में जाती है। उन्होंने कहा कि साथ ही ऑस्ट्रेलिया की यह टीम शॉर्ट पिच गेंदबाजी के सामने उतनी सहज नहीं है जितने मैथ्यू हेडन या रिकी पोंटिंग जैसे अतीत के खिलाड़ी होते थे। सैनी का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि वह शार्दुल या नटराजन की तुलना में बेहतर बाउंसर करता है।

डॉ शेट्टी ने कहा-सौरव गांगुली फिट हैं और मैराथन में भाग भी ले सकते हैं

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।