फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS: हार के बाद DRS पर भड़के विराट कोहली, कही ये बात

IND vs AUS: हार के बाद DRS पर भड़के विराट कोहली, कही ये बात

India vs Australia, 4th ODI, Mohali:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में भारत को चार विकेट से हार (India vs Australia) का सामना करना पडा़। ओपनर शिखर धवन के (143) रन की...

IND vs AUS: हार के बाद DRS पर भड़के विराट कोहली, कही ये बात
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 11 Mar 2019 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs Australia, 4th ODI, Mohali:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में भारत को चार विकेट से हार (India vs Australia) का सामना करना पडा़। ओपनर शिखर धवन के (143) रन की शानदार शतकीय वापसी पर ओपनर उस्मान ख्वाजा (91), पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) और एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की जबरदस्त पारियों ने पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने बड़े स्कोर वाला चौथा वनडे चार विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। सीरीज का फैसला अब 13 मार्च को दिल्ली में होने वाले पांचवें और आखिरी मैच से होगा। इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खराब फील्डिंग के साथ-साथ डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) से भी खासे नाराज नजर आए। 

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ''डीआरएस पर फैसला हैरानी भरा था, इसमें जरा भी निरंतरता नहीं थी। यह अब हर मैच में चर्चा का विषय बन गया है। यह परेशानी भरा बन सकता है, हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा। हमने इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दो हैरानी भरे मैच खेले। इससे निश्चित रूप से दुख होगा।''

IND vs AUS:  विराट कोहली ने बताई मोहाली वनडे में हार की वजह

दरअसल, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एश्टन टर्नर को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले पर विराट कोहली ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।  विराट कोहली ने कहा, ''इस मैच में डीआरएस ने सभी को हैरान किया। डीआरएस में गलत फैसला देना अब हर मैच में एक नया विषय बनता जा रहा है। मुझे लगता है कि टर्निंग प्वाइंट्स पर इस तरह के गलत निर्णय देना सही नहीं है।''

44वें ओवर में 41 रन पर एश्टन टर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था।  ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे कैच लेने के बाद एक जोरदार अपील की, जिसे ऑनफिल्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद कोहली ने रिव्यू की अपील की थी। तीसरे अंपायर ने भी ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को नहीं बदला और इसका नतीजा भारत की मैच में हार रहा। विराट कोहली मैदान पर भी इस फैसले से नाखुश नजर आए थे।  

VIDEO: जब जसप्रीत बुमराह का SIX देख स्टेडियम में उछल पड़े विराट कोहली

सोशल मीडिया पर फैन्स भी डीआरएस के इस फैसले से काफी नाराज नजर आए। 

बता दें कि इससे पहले रांची वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को 93 रन पर आउट दिया गया था, जबकि बॉल ट्रैकर वह साफ तौर पर नॉट आउट दिख रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें