फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvsIND; 2nd Test: पर्थ की पिच के बारे में हनुमा विहारी ने जो कहा वह भारत के लिए शुभ नहीं

AUSvsIND; 2nd Test: पर्थ की पिच के बारे में हनुमा विहारी ने जो कहा वह भारत के लिए शुभ नहीं

पर्थ टेस्ट मैच का पहला दिन आॅस्ट्रेलिया के नाम रहने के बाद भारतीय आॅलराउंडर हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आगाह किया है। हनुमा विहारी ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों के लिए अहम चीज यही होगी...

AUSvsIND; 2nd Test: पर्थ की पिच के बारे में हनुमा विहारी ने जो कहा वह भारत के लिए शुभ नहीं
भाषा। ,पर्थ। Fri, 14 Dec 2018 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्थ टेस्ट मैच का पहला दिन आॅस्ट्रेलिया के नाम रहने के बाद भारतीय आॅलराउंडर हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आगाह किया है। हनुमा विहारी ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों के लिए अहम चीज यही होगी कि वे अनुशासित बने रहें क्योंकि पर्थ की पिच गेंदबाजों के लिए बेहतर हो गई है। सुबह के सत्र में पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन लंच के बाद यह तेज हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने इससे अच्छा तालमेल बिठाते हुए छह विकेट चटकाए। विहारी ने 53 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे आॅस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप तक 6 विकेट पर 277 रन बना लिए। विहारी ने कहा, 'हमारे लिए अहम चीज यही है कि हम इन पहलुओं के बारे में ज्यादा नहीं सोचे। अगर पिच पर असमान उछाल है तो आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। अगर हम अपने दिमाग से इन चीजों को बाहर रखेंगे तो सफल रहेंगे। बल्लेबाज के तौर पर हम जितना संभव हो सकते अनुशासित होने की कोशिश करेंगे जैसा कि हमने पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में किया था।' 

युवराज सिंह बनने वाले हैं पिता! हेजल के लुक से चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

पर्थ की 'ग्रीन टॉप' विकेट पर होगी भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा
हनुमा विहारी ने कहा, 'आपको हर गेंद को देखकर खेलना होगा। यही मायने रखता है। अगर आप पिछली गेंद के बारे में सोचोगे तो आप अगली गेंद पर ध्यान नहीं लगा पाओगे। आपको पिछली गेंद को अपने दिमाग से निकालना होगा।' पार्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सामान्य शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की और अब दूसरे दिन का लक्ष्य आॅस्ट्रेलिया को पहली पारी में 320 रन तक के स्कोर पर समेटना है। मैच के दसरे दिन का पहला घंटा काफी अहम होगा। अगर हम उन्हें 320 रन से कम के स्कोर पर आउट कर देते हैं तो हम मैच में बने रहेंगे। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका होगा। पहले दिन सभी तीन सत्रों में हमने सचमुच अच्छी वापसी की। हमने अच्छा प्रयास किया।'
         
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार 4 पेसर्स के साथ खेला भारत
भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल तीसरी बार चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है और 14 ओवर गेंदबाजी करने वाले विहारी ने कहा कि इस मैच में कुछ ओवर करने के बाद उन्हें अपनी भूमिका समझ आ गई। उन्होंने कहा, 'मेरी शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही लेकिन मैंने फिर कसी गेंदबाजी से मार्कस हैरिस और शॉन मार्श के दो अहम विकेट अपने नाम किए। उन्होंने कहा, 'मैंने थोड़ा तेज गेंदबाजी करने की कोशिश की क्योंकि मैं थोड़ा ज्यादा पिच को हिट करने की कोशिश कर रहा था ताकि उछाल मिल सके। मेरी योजना यही थी कि कसी गेंदबाजी करने की कोशिश करूं और तेज गेंदबाजों को आराम दे सकूं। मैं जानता था कि जरूरत पड़ने पर मुझे गेंदबाजी करनी होगी। मैं इसके लिए तैयार था। मैं खुश हूं कि टीम के लिए अच्छा काम कर सका।

VIDEO: हनुमा के बाउंसर पर गच्चा खा गए हैरिस, खुशी से उछल पड़े विराट

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें