फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsAUS: आज ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं धौनी, जानें क्यों?

INDvsAUS: आज ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं धौनी, जानें क्यों?

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने कई बार 'संकटमोचक' की भूमिका निभाई है। उन्होंने कई मौकों पर भारत को हारते हुए मैच में अपनी पारी से जीत दिलवा दी है। यही वजह है कि उन्हें...

INDvsAUS: आज ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं धौनी, जानें क्यों?
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Feb 2019 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने कई बार 'संकटमोचक' की भूमिका निभाई है। उन्होंने कई मौकों पर भारत को हारते हुए मैच में अपनी पारी से जीत दिलवा दी है। यही वजह है कि उन्हें दुनिया का बेस्ट फिनिशर माना जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच विशाखापत्तनम में खेला गया। इस मैच के दौरान एक वक्त ऐसा आया है, जब भारतीय क्रिकेट टीम संकट की स्थिति में थी। ऐसे में जब महेंद्र सिंह धौनी मैदान पर आए तो फैन्स को उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन यहां उन्होंने धीमी पारी खेलकर निराश किया। 

महेंद्र सिंह धौनी 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 37 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए थे। धौनी ने अपना एकमात्र छक्का 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया था। उनकी पारी की बदौलत ही भारत 20 ओवर में 126 रन तक पहुंच सका। धौनी की इसी पारी की बदौलत ही भारत मुकाबले का स्कोर बना सका। धौनी की इस पारी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई, लेकिन जसप्रीत बुमराह और ग्लेन मैक्सवेल उनके बचाव में उतरे। 

INDvsAUS, 2nd T20: इन दो बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया 

ग्लेन मैक्सवेल ने धौनी का समर्थन करते हुए कहा, धीमी रन गति को समझा जा सकता है। जिस तरह विकेट बिहेव कर रही थी, उस पर स्कोर करना आसान नहीं था। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने कहा,  “हमने पूरी कोशिश की। मुझे लगता है वह (धौनी) एक सुरक्षित स्कोर बनाना चाहते थे। हमने 15-20 रन कम बनाए लेकिन फिर भी हमने अच्छी लड़ाई लड़ी।” 

यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो धौनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 पारियों में 106.64 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं, लेकिन दूसरे टी-20 में, बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी मैदान धौनी के लिए अच्छा साबित हो सकता है। यहां आपको ऐसी पिच मिलेगी, जिस पर वह स्ट्रोक खुल कर खेल सकते हैं। 

INDvsAUS,2nd T20I: जानें कैसा है चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज

महेंद्र सिंह धौनी ने इस मैदान पर 17 टी-20 में 536 रन बनाए हैं। बेंगलुरु में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धौनी दूसरे नंबर पर हैं। 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 36 गेंदों पर 56 रन बनाए थे। यह उनका पहला अर्द्धशतक था। 

मैदान मैच पारी रन  औसत अर्धशतक
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई 52 49 1238 36.41 6
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 17 16 536 59.55 5
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे 21 20 518 57.55 2
ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता 18 16 419 52.37 3
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 19 16 307 30.7 0


इन सभी मैदानों पर धौनी ने 5 से ज्यादा पारियां खेली हैं। उनका औसत 59.55 का रहा है, जो तीसरा सबसे बेस्ट है। इससे पहले 2018 में भी महेंद्र सिंह धौनी की फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठते रहे थे, लेकिन 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे अर्धशतक जड़ने वाले धौनी को वनडे सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था।

INDvAUS: जानिए दूसरे टी20 मैच में कौन से रिकॉर्ड्स होंगे दांव पर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें