फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsAUS,2nd T20I: जानें कैसा है चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज

INDvsAUS,2nd T20I: जानें कैसा है चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच (India vs Australia) में कम रन बनने के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अधिकारी ने बुधवार (27 फरवरी) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने...

INDvsAUS,2nd T20I: जानें कैसा है चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज
एजेंसी,बेंगलुरूWed, 27 Feb 2019 08:14 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच (India vs Australia) में कम रन बनने के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अधिकारी ने बुधवार (27 फरवरी) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और अंतिम मुकाबले में ढेरों रन बनने का वादा किया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पिछले कुछ वर्षों में धीमी हुई है, लेकिन पहले मैच के विपरीत यहां बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। विशाखापत्तनम में पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने मैच की अंतिम गेंद पर 127 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

केएससीए के अधिकारी ने कहा, ''इस पिच पर शायद आईपीएल मैच जितने रन नहीं बने लेकिन इस पर काफी रन बनेंगे। हम ऐसे विकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका उपयोग दो महीने से अधिक समय से नहीं हुआ है। इसका इस्तेमाल पिछली बार विजय हजारे ट्राफी के दौरान हुआ था।''

INDvsAUS, 2nd T20: इन दो बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया 

साल के इस समय ओस के भी कोई भूमिका निभाने की उम्मीद नहीं है। अधिकारी ने कहा, ''इस सतह पर लगभग 180 का स्कोर प्रतिस्पर्धी होना चाहिए।'' यहां पर पिछले टी-20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2017 में खेला गया था जिसमें भारत ने छह विकेट पर 202 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 75 रन से हराया था।

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का भी मानना है कि विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल होगा। मैच से एक दिन पहले विकेट पर कुछ घास है लेकिन पूरी संभावना है कि कल तक इसे हटा दिया जाएगा। क्रुणाल ने कहा, ''मैंने अब तक विकेट नहीं देखा है लेकिन इसके विजाग की तुलना में बल्लेबाजी के अधिक अनुकूल होने की उम्मीद है।''

INDvAUS: जानिए दूसरे टी20 मैच में कौन से रिकॉर्ड्स होंगे दांव पर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का हालांकि मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में पिच की प्रकृति में काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ वर्षों में यह अजीब विकेट रहा है। पहली बार मैं सात-आठ साल पहले आईपीएल के दौरान बेंगलूर आया था। पिछले कुछ वर्षों में विकेट धीमा हुआ है।''

पैट कमिंस ने कहा, ''विजाग कम स्कोर वाला लेकिन बेहतरीन मैच था। मुझे वहां की पिच पसंद आई। टी-20 में आप यार्कर, धीमी गेंद की तैयारी करते हो लेकिन वहां आपको पता था कि अच्छी गेंद काफी अच्छी होने वाली है। गेंद अंत में कुछ स्विंग होती लग रही थी।''

INDvsAUS: 'करो या मरो' के मैच में उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां-कैसे देखें दूसरा टी-20

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें