India vs Australia दूसरे वनडे जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेंगे मोहम्मद सिराज? देखें संभावित प्लेइंग 11
India vs Australia 2nd ODI Playing XI: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।

India vs Australia 2nd ODI Playing XI: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। मोहाली में खेले गए पहले वनडे को 5 विकेट से जीतने के बाद भारत की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे के दौरान भारतीय प्लेइंग 11 पर हर किसी की नजरे होंगी। 2 दिन के अंदर भारतीय टीम अपना दूसरा मैच खेले जा रही है ऐसे में वर्कलोड मैनेज करने के लिए कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है। इस सूची में सबसे ऊपर सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम है।
केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले वनडे में सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ उतरी थी, इस वजह से जसप्रीत बुमराह समेत अन्य गेंदबाजों को भी मोहाली की भयंकर गर्मी में अपना 10 ओवर का कोटा पूरा करना पड़ा था। आगामी वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए टीम मुख्य खिलाड़ियों को फ्रेश रखना चाहेगी। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह नंबर-1 वनडे गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।
अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है तो जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय प्लेइंग 11 में किसी तरह के अन्य बदलाव होने की संभावना काफी कम है। अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद आर अश्विन को भारतीय टीम में जगह मिली है। अश्विन ने पहले वनडे में 10 ओवर में 47 रन खर्चते हुए 1 विकेट चटकाया था। आगामी आईसीसी इवेंट को देखते हुए भारत अश्विन को एक और मौका देना चाहेगी और इंदौर में अश्विन मिडिल ओवर में विकेट निकालने को देखेंगे।
शार्दुल ठाकुर की जगह वर्ल्ड कप 2023 में इसे चुनो... क्या पीयूष चावला की सलाह मानेगी टीम इंडिया
वहीं बात ऑस्ट्रेलियाई खेमे की करें तो कप्तान पैट कमिंस पहले ही कन्फर्म कर चुके हैं कि मिशेल स्टार्क दूसरे वनडे के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमे में बदलाव होने की संभावनाएं कम है।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11-
इंडिया प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा