फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटindia vs australia: धौनी की धीमी पारी को लेकर मैक्सवेल ने दिया ये बयान

india vs australia: धौनी की धीमी पारी को लेकर मैक्सवेल ने दिया ये बयान

आस्ट्रेलिया (India vs Australia T20 series) के खिलाफ पहले ट्वेंटी20 इंटरनेशनल मैच से एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की धीमे स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचना हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार...

india vs australia: धौनी की धीमी पारी को लेकर मैक्सवेल ने दिया ये बयान
एजेंसी,विशाखापट्टनमMon, 25 Feb 2019 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

आस्ट्रेलिया (India vs Australia T20 series) के खिलाफ पहले ट्वेंटी20 इंटरनेशनल मैच से एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की धीमे स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचना हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने धौनी की धीमी पारी को लेकर अपना पक्ष रखा है। धौनी ने 37 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली थी। आखिरी गेंद तक खिंचे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के सात विकेट पर 126 रन के स्कोर में धौनी ने 29 रनों का योगदान दिया था, इस पिच पर गेंद सीधे बल्ले पर नहीं आ रही थी। लगातार विकेट गिर चुके थे और वो क्रीज पर युजवेंद्र चहल के साथ थे। मैक्सवेल ने धौनी का बचाव करते हुए कहा, 'यह (धीमी रन गति) शायद ठीक ही थी। विकेट जिस तरह से बर्ताव कर रहा था, इस पर किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल था और वो भी ऐसे खिलाड़ी चहल के साथ जो हिट करने में माहिर नहीं हो।'

AFGvIRE: राशिद का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर

INDvsAUS: जसप्रीत बुमराह ने किया उमेश यादव का बचाव, दिया ये बयान

यह ऐसी पिच थी जिसमें गेंद नीची रह रही थी और धौनी केवल एक ही छक्का लगा सके। मैक्सवेल ने कहा, 'महेंद्र सिंह धौनी निश्चित रूप से एक विश्व स्तरीय फिनिशर हैं और उन्हें बल्ले के बीच से गेंद हिट करने में मुश्किल हो रही थी। इसलिए मुझे लगता है कि ये सही था कि वो स्ट्राइक रोटेट करते रहे। उन्होंने अंतिम ओवर में एक छक्का जमाया और मुझे लगता है कि इससे साफ दिखता है कि वहां कितनी मुश्किल हो रही थी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें