Ind vs Aus 1st Test LIVE Streaming: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच असली टेस्ट, ऐसे देख सकते हैं लाइव
Ind vs Aus 1st Test LIVE Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच को लाइव देखने का तरीका जान लीजिए।

इस खबर को सुनें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत गुरुवार 9 फरवरी से नागपुर के मैदान से शुरू हो रही है। ये सीरीज काफी रोमांचक होगी। हर बार की तरह इस बार भी बयानबाजी पिच को लेकर हो रही है, जहां कंगारू क्रिकेटरों का कहना है कि भारत ने स्पिन के अनुरूप पिच को तैयार कराया है। ऐसे में मैच काफी रोमांचक होगा और अगर आप भी इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो इसका तरीका जान लीजिए कि ये मैच कब और कहां लाइव देखा जा सकेगा।
कब खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी (गुरुवार) से खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़ 9 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 9 बजे फेंका जाएगा। दूसरे दिन मैच साढ़े 9 बजे शुरू होगा।
किस टीवी चैनल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख पाएंगे। इसके अलावा आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देख सकते हैं, जो डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध है।
कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और हॉटस्टार की वेबसाइट पर देख सकते हैं। साथ ही आप मैच से जुड़ी अहम खबरें और अपडेट्स लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट सेक्शन पर क्लिक करके देख पाएंगे।