India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को कौन करेगा रिप्लेस?
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में रोहित शर्मा को ऋतुराज गायकवाड़ तो विराट कोहली को श्रेयस अय्यर रिप्लेस कर सकते हैं। इन दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों को पहले दो वनडे से आराम दिया गया है।

India vs Australia 1st ODI: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। आगामी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। सीरीज के दौरान टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर की फिटनेस, सूर्यकुमार यादव की फॉर्म और अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के साथ कई सवालों के जवाब ढूंढने हैं। इस दौरान उन खिलाड़ियों पर भी निगाहें रहेंगी जो पहले दो वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को रिप्लेस करेंगे। दरअसल, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों से रोहित-विराट समेत हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है।
ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं रोहित शर्मा को रिप्लेस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए दिखाई दे सकते हैं। एशियन गेम्स के लिए रवाना होने से पहले गायकवाड़ को भारतीय स्क्वॉड में जगह दी गई है। वह पहले दो वनडे खेलने के बाद एशियन गेम्स के लिए रवाना हो जाएंगे। टीम के कॉम्बिनेशन को स्थिर रखने के लिए मैनेजमेंट ईशान किशन के बैटिंग ऑर्डर के साथ कोई छेड़छाड़ करने के कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ने हाल ही में एशिया कप में नंबर-5 पर बल्लेबाजी की थी। आगामी वर्ल्ड कप में भी अगर जरूर पड़ी तो किशन मिडिल ऑर्डर में ही खेलते नजर आएंगे। वहीं गायकवाड़ एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह रन बनाकर अपने कॉन्फिडेंस को बूस्ट कर सकते हैं।
विराट कोहली की जगह कौन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में विराट कोहली को कौन रिप्लेस करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। एशिया कप में तो कोहली की जगह तिलक वर्मा को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था, मगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर अगर पूरी तरह से फिट पाए जाते हैं तो इस बार वह नंबर-3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अय्यर चोट के चलते पहले ही काफी मैच मिस कर चुके हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें वर्ल्ड कप से पहले अधिक से अधिक मौके देना चाहेगा। चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अय्यर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेला था। मगर इस मैच के बाद उनकी चोट ने फिर उन्हें परेशान किया जिस वजह से वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए। रोहित शर्मा ने बताया कि अय्यर 99 प्रतिशत तैयार है, अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप से पहले टीम उनका कैसे इस्तेमाल करती है। अगर अय्यर फिट नहीं पाए जाते तो तिलक वर्मा को ही नंबर-3 पर हम खेलते हुए देख सकते हैं।
