Asian Games 2023: इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान फाइनल अगर चढ़ा बारिश की भेंट तो कौन जीतेगा गोल्ड मेडल? जानें नियम
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान एशियन गेम्स 2023 का फाइनल मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो नियमों के आधार पर भारत को विजेता घोषित कर दिया जाएगा, वहीं अफगानिस्तान को सिल्वर से संतोष करना होगा।

India vs Afghanistan Asian Games 2023 Final: इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान एशिनय गेम्स 2023 का फाइनल मुकाबला हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेला जाना है। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया है जिस वजह से फैंस ये जानने को व्याकुल हैं कि अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो क्या होगा। अगर आप भी इसी सवाल के जवाब की तलाश में यहां आए हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं। हम आज आपको बताएंगे कि इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान एशियन गेम्स फाइनल मैच बारिश की वजह से अगर धुलता है तो क्या होगा? सबसे पहले जानते हैं हांग्जो के मौसम का हाल जहां भारत बनाम अफगानिस्तान फाइनल मैच खेला जाना है।
India vs Afghanistan Final Live Updates पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलन
AccuWeather के अनुसार हांग्जो में आज यानी 7 अक्टूबर को सुबह से ही बारिश के आसार है। दिन भर काले बाद छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावनाएं हैं। रिपोर्ट के अनुसार आज हांग्जो में बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है। बारिश की वजह से इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच देरी से भी शुरू हो सकता है, वहीं मैच को बीच में भी रोका जा सकता है।
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
एशियाई खेलों के नियमों के अनुसार यदि कोई क्रिकेट मैच खराब मौसम या किसी अन्य कारण से रद्द कर दिया जाता है तो उच्च वरीयता वाली टीम आगे बढ़ जाएगी। इस नियम से साफ होता है कि अगर बारिश के चलते अगर भारत बनाम अफगानिस्तान मैच पूरा नहीं हो पाता है तो भारत को रैंकिंग के आधार पर विजेता घोषित कर दिया जाएगा, वहीं अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ेगा।