फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटind vs aus: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सामने आई कप्तान विराट की सबसे बड़ी चिंता

ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सामने आई कप्तान विराट की सबसे बड़ी चिंता

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है। तीन मैचों की टी20 सीरीज 21 नवंबर से खेली जानी है और इसके बाद 6 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट...

ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सामने आई कप्तान विराट की सबसे बड़ी चिंता
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबईFri, 16 Nov 2018 02:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है। तीन मैचों की टी20 सीरीज 21 नवंबर से खेली जानी है और इसके बाद 6 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दौरे पर रवाना होने से पहले इस दौरे को लेकर काफी बातें की। इस दौरान उनकी सबसे बड़ी चिंता भी सामने आई।

विराट ने कहा, ' हमारे गेंदबाज इस समय लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ये बात इंग्लैंड दौरे में सामने आई थी। बल्लेबाजों को ही अपना फोकस सुधारना होगा और टीम के लिए रन बनाने होंगे।' इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन विराट को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया था। विराट को भी टीम की इस कमी के बारे में पता है और यही उनकी चिंता भी है। विराट ने कहा, 'इस दौरे पर हमारा फोकस इस बात पर रहेगा कि बल्लेबाज एक यूनिट के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करें।'

ind vs aus: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने भड़काया तो ऐसा करेंगे विराट कोहली

2019 IPL: युवी, धवन और गंभीर हुए रिलीज, जानें सभी टीमों की आखिरी लिस्ट

विराट से जब पूछा गया कि ओवरसीज खेलने को लेकर टीम इंडिया के प्रदर्शन में कितना सुधार हुआ है, तो उनका जवाब था- 'हमारे खेल में सुधार जरूर आया है, लेकिन अभी भी सुधार की बहुत गुंजाइश है। जरूरी है कि टीम में हर इंसान अपनी जिम्मेदारी को समझे और उसे निभाए। इंग्लैंड में हमसे कहां चूक हुई, इस पर जब हम बात करने बैठे तो ऐसी कम चीजें थीं जहां गलती हुईं, लेकिन जो थीं वहां बहुत बड़ी गलती की हमने।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें