रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया आज पहुंचेगी बांग्लादेश, जानें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड
भारतीय क्रिकेट टीम को 4 दिसंबर से बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया आज बांग्लादेश पहुंच जाएगी।

इस खबर को सुनें
तीन मैचों की वनडे और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश पहुंच जाएगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल इस दौरे के साथ टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। तीनों को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे शिखर धवन, वॉशिंगटन सुंदर शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ ढाका में जुड़ेंगे। भारत को तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 4 दिसंबर को खेलना है। रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन ने न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज के दौरान भारत की अगुवाई की थी। भारत ने यह सीरीज 0-1 से गंवाई।
आकाश चोपड़ा बोले- वनडे टीम में इन 2 खिलाड़ियों के लिए जगह बनाओ यार
भारत को 4, 7 और 10 दिसंबर को क्रम से पहला, दूसरा और तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलना है। इसके बाद 14 दिसंबर से पहला जबकि 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे। वहीं वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी तमीम इकबाल के जिम्मे होगी।
भारत के बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल
तारीख | मैच डिटेल्स | मैदान | समय (भारतीय समयानुसार) |
---|---|---|---|
4 DEC | 1st ODI | शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम, ढाका | 11:30 AM |
7 DEC | 2nd ODI | शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम, ढाका | 11:30 AM |
10 DEC | 3rd ODI | जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव | 11:30 AM |
14-18 DEC | 1st TEST | जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव | 09:00 AM |
22-26 DEC | 2nd TEST | शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम, ढाका | 09:00 AM |
इंडिया ODI स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पटिदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
विराट से छक्के खाकर भी खुश हैं हारिस राउफ, बोले- ये मारते तो दुख होता
इंडिया टेस्ट स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रीकर भरत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।