रोहित शर्मा को 7 भारतीय प्लेयर ने एक शब्द में यूं किया बयां, किसी ने कहा 'बंटाई' तो कोई बोला 'पुलर'
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले रोहित शर्मा को लेकर एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 7 भारतीय खिलाड़ियों ने रोहित को एक शब्द में डिस्क्राइब किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (7 जून) से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीम लंदन के द ओवल मैदान पर टकराएंगी। फाइनल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में 8 भारतीय खिलाड़ियों ने रोहित को एक शब्द में बयां किया है। बता दें कि रोहित 'हिटमैन' के नाम से ज्यादा मशहूर हैं लेकिन खिलाड़ियों उन्हें बंटाई से लेकर पुलर तक कहा।
आईसीसी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''टीममेट्स रोहित शर्मा को एक शब्द में कैसे डिस्क्राइब करेंगे?'' वीडियो में सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत नजर आते हैं। वह रोहित को 'रिलैक्सड' कहते हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कप्तान को पुलर यानी खिंचाई करने वाला बताया। पेसर मोहम्मद शमी और ओपनर शुभमन गिल ने 'हिटमैन' बोला। दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मोस्ट टैलेंटेड प्लेयर बोला। उन्होंने साथ ही कहा कि वह शानदार कप्तान हैं। वह प्रेशर में भी शांत रहते हैं।
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रोहित के लिए क्लास शब्द का इस्तेमाल किया। वहीं, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रोहित को बंटाई करार दिया। मुंबई की भाषा में बंटाई का अर्थ भाई या दोस्त होता है। करीबी दोस्त भी एक-दूसरे के लिए इस शब्द का प्रयोग करते हैं।
केएस पर भरोसा या ईशान को मौका, WTC फाइनल में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11
रोहित ने फाइनल से पहले संवाददाता सम्मेलन कहा कि मैं चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं और आप इसके लिए ही खेलते हो। उन्होंने कहा, ''कुछ खिताब जीतना, कुछ असाधारण सीरीज जीतना अच्छा होगा। लेकिन इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मुझे वास्तव में लगता है इन चीजों के बारे में बहुत अधिक सोच कर हम खुद पर बहुत अधिक दबाव नहीं बनाना चाहते हैं।'' रोहित ने कहा,'' एक कप्तान के रूप में जैसा मैंने कहा, प्रत्येक कप्तान चैंपियनशिप जीतना चाहता है, इसलिए मैं भी अलग हटकर नहीं हूं। मैं भी चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं और खेलने का मतलब भी इसी से जुड़ा है। इसलिए जब मैं यह पद छोड़ने का फैसला करूंगा, तब तक अगर मैं एक या दो चैंपियनशिप जीत सकता हूं तो यह अच्छा होगा।''
