अगले महीने दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच आठ मैच खेले जाने हैं। पांच टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मैच। यह सभी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 7 मार्च को खेला जाना है। अभी तक आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है। इस सीरीज के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम करीब 12 महीने के ब्रेक के बाद इंटरनैशनल मैच खेलने उतरेगी।
INDvENG: लीच ने बताया डे-नाइट टेस्ट में कैसी होगी इंग्लैंड की रणनीति
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फरवरी में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। यह सीरीज बायो बबल में खेली जानी है। बायो बबल में घुसने से पहले दोनों टीमों को 6-6 दिन के क्वारंटाइन पीरियड में रहना होगा। पहले यह सीरीज तिरुवनंतपुरम में खेली जानी थी, लेकिन केरल क्रिकेट असोसिएशन (केसीए) के हाथ खींचने के बाद इसको लखनऊ शिफ्ट किया गया है।
3rd टेस्ट से पहले इंग्लिश बल्लेबाजों की कमजोरी को लेकर क्या बोले विराट