फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटभारत vs पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता पर गौतम गंभीर ने कहा- हर कोई इस दुश्मनी का फायदा उठाकर पैसे कमाना चाहता है

भारत vs पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता पर गौतम गंभीर ने कहा- हर कोई इस दुश्मनी का फायदा उठाकर पैसे कमाना चाहता है

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता अपने आप में एक व्यापार बन गई है और हर कोई इससे पैसे कमाना चाहता है। गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड...

भारत vs पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता पर गौतम गंभीर ने कहा- हर कोई इस दुश्मनी का फायदा उठाकर पैसे कमाना चाहता है
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 14 Nov 2021 05:33 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता अपने आप में एक व्यापार बन गई है और हर कोई इससे पैसे कमाना चाहता है। गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच की प्रतिद्वंद्विता का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों पड़ोसी देशों में भारत और पाकिस्तान की तरह भयंकर प्रतिद्वंद्विता नहीं है। गंभीर का यह बयान आईसीसी टी-20‌ वर्ल्ड कप 2021 में आज शाम को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले आया है। पूर्व बल्लेबाज ने पूछा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो लोगों में इतनी प्रतिद्वंद्विता क्यों आ जाती है?

 

गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी भारत और पाकिस्तान की तरह पड़ोसी देश हैं। भारतीयों और पाकिस्तानियों की तरह, ऑस्ट्रेलियाई और कीवी भी हारने के बाद एक-दूसरे से नफरत करते हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच में इतना बवाल क्यों किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच से ज्यादा ट्रेंड 'भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता' कर रहा है।'

T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया के इस स्पिनर के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, बोले- न्यूजीलैंड को बचकर रहना होगा

उन्होंने आगे लिखा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को दोनों देशों के बीच की दुश्मनी जैसा माना जाता है। 1947 के बाद इन दोनों देशों में कई बार लड़ाई हुई हैं। ये दुश्मनी अब खेल में भी घुस गई है और अब इसने क्रिकेट में भी अपना स्थान बना लिया है। मुझे तो कभी-कभी लगता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंद्विता अपने आप में एक व्यापार बन गई है। जिसके चलते और दूसरे क्षेत्रों को भी फायदा मिलता रहता है। हर कोई इस दुश्मनी का फायदा उठाकर पैसे कमाना चाहता है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आईसीसी टी-20‌ वर्ल्ड कप 2021 में भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम इससे पहले कभी भी वर्ल्ड कप में भारत को नहीं ह​रा पाई थी। गंभीर ने जनसंख्या की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह भी एक कारण जो भारत-पाकिस्तान के बीच की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ाता है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों देशों की संयुक्त आबादी करीब तीन करोड़ है, पाकिस्तान की आबादी करीब 22 करोड़ है। उन्होंने कहा, यह न केवल विराट कोहली, बल्कि कई भारतीय, जो इस खेल को दिल से लगाते हैं, वे इस बात को स्वीकार करें कि हम मैच हार गए हैं। जब हम हार जाते है तो मार्केटिंग वाले अपने प्रचार प्रसार के लिए आम जनता का खून चूसते है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें