फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तान से नंबर-1 वनडे टीम का ताज छीनेगा भारत, टेस्ट-टी20 के बाद अब वनडे में कायम करेंगे बादशाहत

पाकिस्तान से नंबर-1 वनडे टीम का ताज छीनेगा भारत, टेस्ट-टी20 के बाद अब वनडे में कायम करेंगे बादशाहत

अगर आज इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में धूल चटाने में कामयाब रहती है तो वह बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम से नंबर-1 ODI टीम का ताज छीन लेगी। भारत फिलहाल वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है।

पाकिस्तान से नंबर-1 वनडे टीम का ताज छीनेगा भारत, टेस्ट-टी20 के बाद अब वनडे में कायम करेंगे बादशाहत
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 11:38 AM
ऐप पर पढ़ें

ICC ODI Ranking: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज मोहाली में खेले जाने वाले पहले मैच से होने जा रहा है। इस सीरीज में भारत की नजरें वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने के साथ आईसीसी रैंकिंग पर भी होगी। भारतीय टीम चाहेगी कि वह वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट का आगाज दुनिया की नंबर-1 टीम बनके करे। फिहाल भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं, लेकिन अगर आज इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में धूल चटाने में कामयाब रहती है तो वह बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम से नंबर-1 वनडे टीम का ताज छीन लेगा। जी हां, अगर भारत ऐसा करने में कामयाब रहता है तो टेस्ट और टी20 के बाद टीम इंडिया वनडे में भी अपनी बादशाहत कामयम करेगा। बता दें, टीम इंडिया टेस्ट और वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

बात आईसीसी वनडे रैंकिंग की करें तो पाकिस्तान और भारत दोनों की 115-115 रेटिंग है, मगर डेसिमल प्वाइंट्स ज्यादा होने की वजह से पाकिस्तान के सिर फिलहाल नंबर-1 का ताज सजा हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान की रेटिंग 114.889 है जबकि भारत की 114.659 है। वहीं बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो वह 113 रेटिंग्स के साथ तीसरे पायदान पर है।

India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को कौन करेगा रिप्लेस?

अगर आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को चित करने में कामयाब रहती है तो वह 116 रेटिंग्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लेगा वहीं पाकिस्तान दूसरे नंबर पर खिसक जाएगा। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग्स के साथ तीसरे पायदान पर बना रहेगा?

क्या सीरीज हारने पर भारत से छिन सकती है नंबर-1 वनडे रैंकिंग?

कई फैंस के जहन में यह भी सवाल चल रहा है कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से यह वनडे सीरीज हारती है तो क्या वह सीरीज गंवाने के साथ नंबर-1 वनडे टीम का ताज भी गंवा देगी? तो इसका जवाब है हां, अगर भारत 1-2 से यह सीरीज हारता है तो भारत 113 रेटिंग्स के साथ तीसरे पायदान पर खिसक जाएगा। वहीं पाकिस्तान फिर से नंबर-1 वनडे टीम बन जाएगा।

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नसीम शाह को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी, इन सीनियर प्लेयर्स की होगी छुट्टी

वहीं अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की इस वनडे सीरीज में 2-1 से हराने में कामयाब रहता है तो वह नंबर-1 वनडे टीम के साथ वर्ल्ड कप में प्रवेश करेगा। 2-1 से यह सीरीज जीतने के बाद भारत की 116 रेटिंग्स रहेगी, वहीं अगर टीम इंडिया मेहमानों का सूपड़ा साफ करती है तो उनकी रेटिंग्स 118 हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें