फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपुरुष वनडे में रैफरिंग करने वाली पहली महिला बनेंगी भारत की जीएस लक्ष्मी

पुरुष वनडे में रैफरिंग करने वाली पहली महिला बनेंगी भारत की जीएस लक्ष्मी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जीएस लक्ष्मी रविवार (8 दिसंबर) को संयुक्त अरब अमीरात में विश्व कप लीग दो की तीसरी सीरीज के शुरुआती मैच में पुरुष वनडे में रैफरिंग करने वाली पहली महिला मैच रैफरी बन...

पुरुष वनडे में रैफरिंग करने वाली पहली महिला बनेंगी भारत की जीएस लक्ष्मी
एजेंसी,दुबईFri, 06 Dec 2019 05:17 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जीएस लक्ष्मी रविवार (8 दिसंबर) को संयुक्त अरब अमीरात में विश्व कप लीग दो की तीसरी सीरीज के शुरुआती मैच में पुरुष वनडे में रैफरिंग करने वाली पहली महिला मैच रैफरी बन जायेंगी।

लक्ष्मी संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में रैफरिंग करेंगी। इस टूर्नामेंट का लक्ष्य अधिकारियों के लिये विकास के मौके प्रदान करना है। यह लक्ष्मी की इस साल की दूसरी बड़ी उपलब्धि है, इससे पहले वह मई में मैच रैफरियों के आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी थीं।

लक्ष्मी (51 वर्ष) ने 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट मैच में पहली बार मैच रैफरी की भूमिका अदा की थी। वह अब तक तीन महिला वनडे मैचों, 16 पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय और सात महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रैफरिंग कर चुकी हैं। आईसीसी के सीनियर मैनेजर -अंपायर एवं रैफरी- एड्रियन ग्रिफिथ ने लक्ष्मी को उनकी उपलब्धि के लिये बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें