फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तान की हार से भारत को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में पहुंची रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड

पाकिस्तान की हार से भारत को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में पहुंची रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड

ICC ODI Latest Rankings: श्रीलंका के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद बाबर आजम की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर खिसक गई है। वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 में पहुंच गया है।

पाकिस्तान की हार से भारत को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में पहुंची रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 09:03 AM
ऐप पर पढ़ें

ICC ODI Latest Rankings: पाकिस्तान के लिए गुरुवार की रात बेहद निराशाजनक रही। पहले उन्हें श्रीलंका के हाथों मिली करीबी हार के चलते एशिया कप 2023 से बाहर होना पड़ा, वहीं इस हार की वजह से वह आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप-2 से भी बाहर हो गई है। जी हां, पाकिस्तान की इस हार से भारत को जबरदस्त फायदा मिला है। टीम इंडिया 115 रेटिंग्स के साथ अब टॉप-2 में पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिर वनडे रैंकिंग का ताज सजा हुआ है। पाकिस्तान एशिया कप बतौर नबर-1 टीम बनकर आई थी, मगर टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

India vs Bangladesh Colombo Weather Updates: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच पर मौसम की मार, क्या बारिश में धुल जाएगा आज का मैच?

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। 5 मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर कंगारुओं ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। इन दो मैचों की जीत के चलते ऑस्ट्रेलिया इस समय 118 रेटिंग्स के साथ पहले पायदान पर है।

वहीं बात टीम इंडिया की करें तो एशिया कप में रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड का अभी तक का सफर लाजवाब रहा है। टीम ने अभी तक खेले 4 में से 3 मैच जीते हैं, वहीं एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है। भारत फिलहाल 116 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर है।

Pakistan vs Sri lanka: पाकिस्तान के बराबर स्कोर बनाने के बावजूद कैसे जीता श्रीलंका? यहां समझें

भारत के पास नंबर-1 वनडे टीम बनने का मौका?

जी हां, भारत के पास एशिया कप खत्म होते-होते नंबर-1 वनडे टीम बनने का शानदार मौका है। टीम इंडिया को आज बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 का आखिरी मैच खेलना है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी आज साउथ अफ्रीका से चौथा वनडे खेलेगी। अगर आज भारत को जीत मिलती है और ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ता है तो टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े