फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटTeam India Schedule 2022: टी20 वर्ल्ड कप के बाद इन दो देशों का दौरा करेगा भारत, नोट कर लीजिए तारीख और समय

Team India Schedule 2022: टी20 वर्ल्ड कप के बाद इन दो देशों का दौरा करेगा भारत, नोट कर लीजिए तारीख और समय

Team India Schedule 2022: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम को अब दो देशों का दौरा करना है जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है। इस साल भारत न्यूजीलैंड के अलावा बांग्लादेश का दौरा करेगा।

Team India Schedule 2022: टी20 वर्ल्ड कप के बाद इन दो देशों का दौरा करेगा भारत, नोट कर लीजिए तारीख और समय
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

Team India Schedule 2022: भारतीय टीम का इस साल भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 15 साल से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। यहां सुपर-12 तक तो टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा, मगर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली करारी हार ने भारत के खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम को अब दो देशों का दौरा करना है जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है।

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी भारत को मिलेगा करोड़ों का इनाम, यहां देखें ICC की प्राइज मनी लिस्ट

भारत का न्यूजीलैंड दौरा

टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी ही स्वदेश लौटेंगे, वहीं अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे। भारत को टी वर्ल्ड कप के बाद पहला दौरा न्यूजीलैंड का करना है जहां उन्हें तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ इतने मैच की ही वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई पहले ही टीम का ऐलान कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटने वाले 7 खिलाड़ियों की सूची में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे, वहीं वनडे टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे। भारत में न्यूजीलैंड दौरे के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग एमाजन प्राइम पर होगी।

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन शर्त हारे लेकिन जीता लोगों का दिल, टीममेट्स सिकंदर रजा को दी तीन घड़ी, जानिए क्यों

न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है-

पहला टी20- 18 नवंबर, दोपहर 12 बजे से
दूसरा टी20- 20 नवंबर, दोपहर 12 बजे से
तीसरा टी20- 22 नवंबर, दोपहर 12 बजे से

पहला वनडे- 25 नवंबर, सुबह 7 बजे से
दूसरा वनडे- 27 नवंबर, सुबह 7 बजे से
तीसरा वनडे- 30 नवंबर, सुबह 7 बजे से

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

भारतीय टी20 टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

इन 9 खिलाड़ियों की लिस्ट में से कौन बनेगा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, विराट कोहली समेत दो इंडियन लिस्ट में शामिल

भारतीय वनडे टीम- शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

भारत का बांग्लादेश दौरा

न्यूजीलैंड दौरे पर इन 6 मुकाबलों को खेलने के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस टूर की शुरुआत 4 दिसंबर को ढाका में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से होगी। टीम इंडिया बांग्लादेश के इस दौरे पर तीन वनडे के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी। बांग्लादेश दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। बांग्लादेश दौरे की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी, वहीं टीवी पर इन मैचों का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर उठा सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर कपिल देव ने की लोगों से अपील- आप चोकर्स कह सकते हैं, लेकिन इतना भी...

बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है-

पहला वनडे- 4 दिसंबर, दोपहर साढ़े 12 बजे से
दूसरा वनडे- 7 दिसंबर, दोपहर साढ़े 12 बजे से
तीसरा वनडे- 10 दिसंबर, दोपहर साढ़े 12 बजे से

पहला टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर, सुबह साढ़े 9 बजे से
दूसरा टेस्ट- 22 से 26 दिसंबर, सुबह साढ़े 9 बजे से

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम

भारतीय वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें