फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटरमीज राजा ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, कहा 'उनको हजम नहीं हो रहा है कि...'

रमीज राजा ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, कहा 'उनको हजम नहीं हो रहा है कि...'

सुनो टीवी से बात करते हुए रमीज राजा ने कहा 'हमने लिमिटेड ओवरों में शानदार खेल दिखाया। हम एशिया कप का फाइनल खेले, जबकि भारत नहीं खेल सका। बिलियन डॉलर वाली बीसीसीआई को इससे काफी धक्का लगा।'

रमीज राजा ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, कहा 'उनको हजम नहीं हो रहा है कि...'
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 31 Dec 2022 06:07 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अपने पद से बर्खास्त किए जाने के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं। वह अपने बोर्ड के साथ-साथ भारत के खिलाफ भी लगातार जहर उगल रहे हैं। इस बार तो उन्होंने यह तक कह दिया कि भारत को हजम नहीं हो पा रहा है कि पाकिस्तान उनसे आगे निकल रहा है जिस वजह से बीसीसीआई ने अपने सिलेक्टर निकाल दिए और कप्तान भी बदल दिया। बता दें, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली हार के बाद रमीज राजा को चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह नजम सेठी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीसीसीआई नए साल के पहले दिन करेगा टी20 विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा, रोहित, द्रविड़ और लक्ष्मण होंगे बैठक में शामिल

सुनो टीवी से बात करते हुए रमीज राजा ने कहा 'हमने लिमिटेड ओवरों में शानदार खेल दिखाया। हम एशिया कप का फाइनल खेले, जबकि भारत नहीं खेल सका। बिलियन डॉलर वाली बीसीसीआई को इससे काफी धक्का लगा। तोड़ फोड हुई। उन्होंने अपने चीफ सेलेक्टर को हटा दिया। कप्तान बदल दिया। क्योंकि उनको हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे आगे कैसे निकल गया।'

एशिया कप  2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जिसका आयोजन अगले साल भारत में वनडे विश्व कप से पहले होना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया कप को लेकर अपने रुख की वजह से बीसीसीआई के साथ टकराव की स्थिति में है। दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अक्टूबर में कहा था कि एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर होगा, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं, पीसीबी ने तब कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो उसकी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी।

खून से लथपथ ऋषभ पंत की मदद करने वाले सुशील कुमार को वीवीएस लक्ष्मण ने बताया असली हीरो, ट्वीट करके लिखा- हम ऋणी हैं आपके

पीसीबी में बदलाव के बाद से पाकिस्तान के रुख में थोड़ी नरमी आई है। कुछ दिन पहले पीसीबी के नए प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि वनडे विश्व कप के लिए भारत जाने या ना जाने का फैसला बोर्ड नहीं बल्कि देश की सरकार करेगी। सेठी के इस बयान के बाद रमीज ने एशिया कप पर फिर से अपनी बौखलाहट जाहिर की है। उन्होंने पीसीबी के सदस्यों से लीडरशिप दिखाने और भारत के निर्देशों के आगे नहीं झुकने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्या हम सब इंडिया के नौकर हैं?

रमीज से दुनिया न्यूज पर बातचीत के दौरान सवाल पूछा गया कि एशिया कप को लेकर आपको नए चेयरमैन से क्या उम्मीदें हैं? इसके जवाब में पीसीबी के पूर्व चीफ ने कहा, ''बतौर चेयरमैन मेरे कार्यकाल में एक सकारात्मक बात यह थी कि मैंने लीडरशिप दिखाई। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था तो हमने उन्हें बताया कि आपने जो किया वो गलत था। इंग्लैंड ने आने से इनकार कर दिया। हमने इंग्लैंड साथ बात की, जिसके बाद उन्होंने 7 टी20 मैच खेले। 5 के बजाय दो मैच ज्यादा हुए। इंग्लिश बोर्ड के कर्मचारी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम आए, मेरे ऑफिस भी आए और माफी मांगी। ऑस्ट्रेलिया ने भी यहां का दौरा किया।''
 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।